IND vs AUS टी-20 सीरीज : छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने खाद्य सामग्री और प्रवेश के नियम तय कर दिए हैं, खाद्य सामग्री साथ ले जाना प्रतिबंधित

IND vs AUS टी-20 सीरीज :
IND vs AUS टी-20 सीरीज : टी-20 मैचों में बाहर से कोई भी खाने का सामान स्टेडियम में लाना प्रतिबंधित रहेगा।
IND vs AUS टी-20 सीरीज : नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट IND vs AUS टी-20 सीरीज स्टेडियम में, भारत-ऑस्ट्रेलिया के मध्य होने वाली टी-20 मैच के लिए, छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने खाद्य सामग्री और प्रवेश के नियम तय कर दिए हैं।
संघ के नियम के अनुसार मैच देखने आने वाले दर्शक खाली हाथ प्रवेश करेंगे। यानी पिट्ठू बैग, साइड बैग, थैला आदि लेकर नहीं जा पायेगे। वे अपने साथ बाहर से खरीदी या लाई खाद्य सामग्री लेकर अंदर प्रवेश नहीं कर पायेगे। यहां तक की पानी का बोतल तक नहीं ले जा पायेगे। किंतु दूध मुंहे बच्चों के लिए जरूर दूध की बोतल ले जाने की अनुमति रहेगी। खाद्य सामग्री स्टेडियम के अंदर से ही खरीद कर इच्छानुसार खा जा सकेगी। पानी भी अंदर बोतल वाला खरीद सकेंगे।
बताया गया हैं कि समोसा 2 नग 50 रुपए ; एक बर्गर, सैंडविच, 50 कचौड़ी 40 रुपए 2 नग ; पानी बोतल 250 मिली 10रुपए ; पिज्जा, वेफर्स एमआरपी दर पर ; स्वीट कॉर्न 50 रुपए ; बिरयानी 150 रुपए ; राजमा चावल 100रुपए प्रति प्लेट ; छोले- चावल 100 रुपए प्रति प्लेट बेचे जाएंगे।
बहरहाल उपरोक्त दरें मध्य आय वर्ग के दर्शक के लिए ज्यादा हैं। उन्हें 4 से 5 घंटे स्टेडियम में बैठना होगा। जबकि बाहर या घर से कोई खाद्य सामग्री नहीं ले जा पायेगे। जबकि स्टेडियम में प्रवेश हेतु घरों से पहुंचने में कम से कम डेढ़ घंटे लगेगी। महंगी खाद्य सामग्री नहीं ले पाने पर उन्हें भूखा रहना होगा। मैच खत्म होने के बाद घर पहुंचने तक घड़ी की सुइयां रात 12 से 12:30 बजा सकती है। बाहर वालों का तो भगवान मालिक होगा। उन्हें शाम 4- 5 बजे तक रायपुर पहुंचना होगा। लौटने पर रात 2:30 बज जायेगे। रात का सफर ट्रैफिक देखकर चलना होगा। संघ मैच के दौरान स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने 500 निजी सुरक्षा गार्ड और बाउंसर तैनात करेगा। जो दर्शकों से लेकर वीआईपी की गैलरी तक सुरक्षा का जिम्मा सम्हालेंगे
(लेखक डॉ. विजय)