Swine Flu:छ.ग में पैर पसार रहा स्वाइन फ्लू, भिलाई में दो मरीजों की मौत

Swine Flu:छत्तीसगढ़। दुर्ग, जिले में डेंगू के कहर से बचने के लिए कवायद जारी है तो वहीं स्वाइन फ्लू के तीन मरीजों की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम मची हुई है। डेंगू के बाद अब स्वाइन फ्लू(Swine Flu) का खतरा बढ़ते जा रहा है। भिलाई के पंडित जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय सेक्टर 9 में स्वाइन फ्लू से दो पीड़ितों की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है। वहीं एक बच्चा इलाज के बाद स्वस्थ हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक, दल्लीराजहरा से पहुंचे 70 वर्षीय एवं रिसाली के 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत स्वाइन फ्लू से हुई है। भिलाई में एक साथ दो स्वाइन फ्लू पीड़ितों की मौत के बाद स्वास्थ विभाग अलर्ट हो गया है।
Swine Flu:स्वाइन फ्लू वायरस का संक्रमण होने पर पीड़ित को तुरंत हॉस्पिटल में इलाज कराना चाहिए। यदि समय पर इलाज नहीं मिला तो फ्लू अधिक बढ़ जाता है और मरीज की मौत हो जाती है। जिन दो बुजुर्गों की मौत हुई है उनकी उम्र काफी अधिक थी। बीपी, शूगर होने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम थी। यदि कोई पॉजिटिव आता है तो उसे विशेष रूप से अलर्ट रहने की जरूरत है।
स्वाइन फ्लू(Swine flu) के लक्षण और उपाय
स्वाइन फ्लू एक छूत की बीमारी है और इसे H1N1 फ्लू के नाम से भी जाना जाता है। इसके लक्षण मौसमी फ्लू के समान हैं, इनमें ठंड लगना, खांसी, शरीर में दर्द, बहती या भरी हुई नाक आदि शामिल हैं। इसके निदान में स्वैब नमूना संग्रह और शारीरिक परीक्षण शामिल हैं। स्वाइन फ्लू वायरस के संक्रमण से एच1एन1 का टीका लगवा कर बचा जा सकता है।