Delhi CM Oath Ceremony Date: दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह 17 फरवरी को हो, बीजेपी समर्थक भी कर रहे डिमांड

Delhi CM Oath Ceremony Date: दिल्ली के नए सीएम के नाम के साथ ही शपथ ग्रहण समारोह की तारीख को लेकर सब इंतजार कर रहे हैं। ज्योतिषों ने कुल चार शुभ मुहूर्त बताए हैं, लेकिन बीजेपी समर्थकों को 17 फरवरी का दिन बेहद शुभ लग रहा है। जानें इसके पीछे का कारण…

Delhi CM Oath Ceremony Date: भारतीय जनता पार्टी में दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सीएम के नाम पर मुहर लगेगी। इसके बाद दिल्ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स में कई ज्योतिषियों के हवाले से फरवरी में शपथ ग्रहण के लिए चार शुभ मुहूर्त बताए हैं। खास बात है कि एक शुभ मुहूर्त बीजेपी प्रशंसकों को खासा भा रहा है। समर्थकों का कहना है कि दिल्ली में नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह 17 फरवरी को होना चाहिए। समर्थकों ने इसके पीछे की वजह भी बताई है। लेकिन सबसे पहले 17 फरवरी के अलावा कौन से शुभ मुहूर्त हैं, जिसे शपथ ग्रहण के लिए बेहद शुभ बताया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देश के प्रसिद्ध ज्योतिषों ने फरवरी में कुल 4 मुहूर्त को शपथ ग्रहण के लिए बेहद फलदायी बताया है। ज्योतिषियों के हवाले से बताया गया कि सबसे पहले 15 फरवरी की तिथि शपथ ग्रहण के लिए बेहद खास है। उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के साथ सुकर्मा और धृति योग इस दिन को खास बना रहा है। इसके बाद 17 फरवरी यानी सोमवार को चित्रा नक्षत्र और शूल योग के साथ-साथ गंड योग भी अद्भूत संयोग दे रहा है।

इसके अलावा 20 और 22 फरवरी का दिन भी शपथ ग्रहण के लिए शुभ है। 20 फरवरी को विशाखा नक्षत्र, ध्रुव योग बन रहा है, जबकि 22 फरवरी को भी अद्भूत संयोग है। इस दिन शपथ ग्रहण से सरकार का उत्थान होगा और सरकार के समक्ष आने वाली बड़ी चुनौतियों का भी आसानी से निवारण हो जाएगा।

बीजेपी समर्थक 17 फरवरी का कर रहे समर्थन
खास बात है कि बीजेपी समर्थक भी दिल्ली के नए सीएम के नाम को लेकर उत्साहित हैं, वहीं शपथ ग्रहण समारोह की तिथि को लेकर भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। ज्यादातर समर्थक मांग कर रहे हैं कि शपथ ग्रहण समारोह 17 फरवरी को होना चाहिए। इन यूजर्स का कहना है कि दिल्ली चुनाव का नतीजा 8 फरवरी को आया था। बीजेपी ने 48 सीटे हासिल कर आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया था।

बीजेपी की 27 साल बाद दिल्ली की सियासत में वापसी हुई है, लिहाजा नतीजे की तारीख यानी 8 को शुभ माना जा रहा है। अगर 17 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह होता है तो दोनों अंकों का जोड़ भी 8 ही होगा। ऐसे में दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार के लिए यह तिथि बेहद शुभदायी साबित होगी। बहरहाल, इन समर्थकों की इच्छा पूरी होती है या नहीं, यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।

कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम
शुरुआत में चर्चा चल रही थी कि मनोज तिवारी या बांसुरी स्वराज में से किसी को दिल्ली का सीएम बनाया जा सकता है। लेकिन, अब लगभग साफ हो गया है कि सांसदों में से किसी को भी सीएम नहीं बनाया जाएगा। ऐसे में सीएम रेस में वीरेंद्र सचदेवा, प्रवेश वर्मा और बीजेंद्र गुप्ता का नाम सबसे आगे चल रहा है। यही नहीं, बीजेपी की 4 प्रत्याशियों ने दिल्ली चुनाव में जीत हासिल की है। ऐसे में यह भी अटकलें लग रही हैं कि सीएम का ताज किसी महिला प्रत्याशी के सिर बंध सकता है। बहरहाल, इस पर पर्दा पीएम मोदी के भारत लौटने पर ही उठेगा।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews