Sun. Sep 14th, 2025

Swati Maliwal की मेडिकल रिपोर्ट आई सामने, जानें इसमें क्या निकला?

Swati Maliwal Case: आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले के बाद अब उनकी मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आ गई है।

Swati Maliwal Case: नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट सामने आ गई है। बता दें कि स्वाति मालीवाल ने खुद के साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। उनके आरोपों के बाद से ही सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार फरार चल रहे हैं। स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि उन्हें कहां-कहां पर चोट लगी है। इसके साथ ही उनके साथ 13 मई को हुई मारपीट के बाद आम आदमी पार्टी के द्वारा लगातार इन आरोपों को झूठ करार दिए जाने पर भी सवाल उठने लगे हैं।

मेडिकल रिपोर्ट में क्या?
मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार स्वाति मालीवाल के शरीर पर दो जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं। पहली चोट बाएं पैर पर लगी हुई है। इस चोट का निशान 3*2 सेमी. के आकार का है। वहीं दूसरी चोट के बारे में रिपोर्ट में लिखा गया है कि ये चोट दाहिनी आंख के नीचे गाल पर लगी हुई है। इस चोट का आकार 2*2 सेमी. बताया गया है। इसके अलावा मेडिकल रिपोर्ट में किसी हथियार से मारपीट की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

जारी हुआ दूसरा वीडियो
बता दें कि थोड़ी देर पहले ही स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में स्वाति मालीवाल को सीएम आवास से बाहर निकालते हुए दिखाया जा रहा है। इसके साथ ही वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सीएम आवास से बाहर निकलते समय स्वाति मालीवाल बिल्कुल आराम से आती हुई दिख रही हैं। बाद में उन्होंने नौटंकी करते हुए खुद के साथ मारपीट करने का दावा किया है।

स्वाति मालीवाल ने दर्ज कराई शिकायत
दरअसल, स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए पर मारपीट और बदसलूकी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने मारपीट के मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई है। इस घटना में आरोपी बनाए गए अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने भी मेल के लिए अपनी शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि मामले के बाद से बिभव कुमार फरार चल रहे हैं।

About The Author