Sun. Sep 14th, 2025

राज्यसभा सांसद Swati Maliwal का आरोप- केजरीवाल ने अपने PA से मुझे पिटवाया

swati maliwal

दिल्ली के सीएम हाउस में हड़कंप मचा हुआ है। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद Swati Maliwal ने सीएम केजरीवाल के पीए पर गंभीर आरोप लगाए हैं। स्वाति ने पीए पर मारपीट का आरोप लगाया है।

Swati Maliwal : नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम हाउस में बड़ा हंगामा हुआ है। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम केजरीवाल के पीए पर मारपीट का आरोप लगाया है। सीएम हाउस से निकलकर स्वाति मालीवाल पुलिस स्टेशन पहुंची हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, स्वाति ने फोन कर पुलिस को बुलाया। सीएम केजरीवाल के घर पर दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची है।

क्या है पूरा मामला?
स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास से पीसीआर कॉल की है। उन्होंने केजरीवाल के करीबी विभव कुमार के खिलाफ PCR कॉल की है। आप से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के नाम से दिल्ली पुलिस को 2 पीसीआर कॉल मिलीं।

इन कॉल में कहा गया कि मुझे सीएम का पीएस विभव पीट रहा है। ये कॉल सीएम हाउस से की गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो स्वाति नहीं मिली। दिल्ली पुलिस पीसीआर कॉल की सच्चाई जानने में जुटी है।

स्वाति ने केजरीवाल पर भी गंभीर आरोप लगाए
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, कॉलर स्वाति मालीवाल का कहना है कि मुझे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने PA विभव से पिटवाया है। करीब 10 बजे के करीब कॉल की गई थी। हालांकि PCR जब मौके पर पहुंची तो वहां स्वाति मालीवाल नहीं मिलीं।

रविवार को केजरीवाल ने किया था रोड शो
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि अगर लोग 25 मई को आम आदमी पार्टी (आप) को चुनते हैं, तो उन्हें दोबारा जेल नहीं जाना पड़ेगा। केजरीवाल ने एक रोड शो के दौरान कहा था, ‘मुझे 20 दिन बाद वापस जेल जाना है। यदि आप झाड़ू (‘आप’ का चुनाव चिह्न) को चुनते हैं, तो मुझे वापस जेल नहीं जाना पड़ेगा।’

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ केजरीवाल ने पार्टी के नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार सोमनाथ भारती के समर्थन में मोती नगर में एक रोड शो किया था। उन्होंने पश्चिमी दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवार महाबल मिश्रा के समर्थन में मान के साथ उत्तम नगर में भी एक रोड शो किया था।

आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल एक जून तक अंतरिम जमानत पर हैं। उन्हें दो जून को आत्मसमर्पण करना है। केजरीवाल ने कहा, ‘उन्होंने मुझे जेल भेजा, क्योंकि मैंने आपके लिए काम किया। भाजपा नहीं चाहती कि दिल्ली के लोगों का काम हो।’ केजरीवाल ने आरोप लगाया कि तिहाड़ जेल में उन्हें 15 दिन तक इंसुलिन नहीं उपलब्ध कराई गई।

About The Author