Fri. Jul 4th, 2025

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल मामले में नया अपडेट, बिभव कुमार को चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Swati Maliwal Case

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली CM के PA बिभव कुमार की मुश्किलें अब बढ़ गई हैं। कोर्ट ने उन्हें चार दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Swati Maliwal Case : नई दिल्ली : स्वाति मालीवाल से बदसलूकी करने के मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के PM बिभव कुमार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 4 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा कि न्यायालय के आदेश के मुताबिक हमने बिभव को हर रोज अपने परिवार से मिलने की अनुमति दी है। वहीं बिभव के वकील ने कहा किहम रिमांड शब्द का विरोध करते हैं। रिमांड जांच के उद्देश्य से दिया जाता है। हमारा कहना है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है जिसके लिए गहन जांच की आवश्यकता हो।

बता दें कि बिभव कुमार को दिल्ली की अदालत ने 28 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आज उनकी पुलिस कस्टडी की अवधि खत्म हो रही थी, जिस कारण उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। दिल्ली पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट से 4 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।

28 मई को फिर किया जायेगा कोर्ट में पेश
सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने कोर्ट में दलील दी थी कि पुलिस रिमांड के लिए हमारे पास 14 दिन की समयसीमा है। अभी हम 4 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की मांग कर रहे है, आगे जरूरत होगी तो फिर से रिमांड लेंगे। अब 28 मई को विभव को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा।

About The Author