क्या कहा गया याचिका में
बिभव कुमार की ओर से दायर की गई याचिका में कहा गया है कि उन्हें जबरदस्ती पुलिस कस्टडी में रखा गया। उसमें ये भी कहा गया है कि उन्हें जबरदस्ती कस्टडी में रखने का मुआवजा भी मिले और पुलिस वालों के खिलाफ विभागीय जांच हो। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार ने दिल्ली पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी को अवैध और दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41ए के प्रावधानों का घोर उल्लंघन घोषित करने के निर्देश देने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है।
स्वाति मालीवाल ने लगाए थे ये आरोप
AAP राज्यसभा सांसद मालीवाल के दावोंग के मुताबिक, CM आवास पर बिभव कुमार उनकी तरफ चिल्लाते हुए आए, धमकी दी और उन्हें कथित रूप से गालियां भी दी। उन्होंने आरोप लगाया था, विभव ने “क्रूरतापूर्वक हमला किया”, उन्हें घसीटा गया और सेंटर टेबल पर उनका सिर पटक दिया गया।