Swati Maliwal Assault Case : स्वाति मालीवाल ने राज्यसभा सीट छोड़ने से किया इनकार, कहा- किसी कीमत पर भी नहीं दूंगी इस्तीफा

Swati Maliwal Assault Case : AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने रहयासभा की सीट छोड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं किसी कीमत पर भी इस्तीफा नहीं दूंगी।
Swati Maliwal Assault Case : नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने रहयासभा की सीट छोड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि उनसे अगर प्यार से राज्यसभा सीट से इस्तीफा देने को कहा जाता तो वह छोड़ देतीं। मगर अब किसी भी हाल में राज्यसभा से इस्तीफा देने से मना कर दिया है। उन्होंने अपने साथ हुई मारपीट और चरित्र हनन के पीछे का कारण यही बताया है। किसी ख़ास वकील के लिए राज्यसभा सीट खाली करने को लेकर स्वाति मालीवाल ने ANI पॉडकास्ट पर स्मिता प्रकाश से बताया, “अगर मेरी राज्यसभा सीट उनको वापस चाहिए थी, तो अगर प्यार से माँगते तो मैं जान भी दे देती, राज्यसभा सीट तो बहुत छोटी चीज है।”
पार्टी मुझे दोषी करार करने में लगी है-स्वाति
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वतंत्र और निष्पक्ष पुलिस जांच वाले बयान पर AAP राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा उन्होंने अदालत के बाहर ट्रायल कर दिया और मुझे दोषी मान लिया। पूरी पार्टी मुझे दोषी करार करने में लगी है।
मुझे पद की लालसा नहीं
स्वाति ने आगे कहा, “मैंने कभी भी पद की लालसा नहीं दिखाई, मैं 2006 में तब जुड़ी थी जब कोई किसी को जानता नहीं था। मैंने जमीन से जुड़ कर काम किया है। 2006 से 2012 तक सारे ऑपरेशन चलाए हैं। मैं 3-4 लोगों में सबसे अधिक महत्वपूर्ण व्यक्ति थी।”
बता दें कि कि AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ 13 मई, 2024 को दिल्ली CM के आधिकारिक आवास पर मारपीट हुई थी। उनके साथ यह मारपीट दिल्ली CM केजरीवाल के पूर्व PS विभव कुमार ने की थी। इस घटना को लेकर स्वाति मालीवाल ने FIR भी दर्ज करवाई थी।उन्होंने FIR में बताया था कि विभव कुमार ने उन्हें गालियाँ दी थी।