स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट सवारी विवाद के चलते ड्राइवर पर हमला,एजेंटों ने बातचीत के बहाने बुलाकर फिर पीटा

Airport Ride Controversy
रायपुर न्यूज : स्वामी विवेकानन्द एयरपोर्ट पर टैक्सी चालकों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर गली की तरह यहां भी पार्किंग और सवारी को लेकर विवाद जारी है। जबकि नए निदेशक ने हाल ही में ज्वाइन करते ही सख्त चेतावनी दी थी कि यदि पार्किंग ठेकेदार, उसके एजेंट ड्राइवर द्वारा सवारी बैठाने या किसी से विवाद करने, मारपीट, दादागिरी या पार्किंग आदि को लेकर शिकायत मिली तो बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
उपरोक्त चेतावनी के बावजूद ड्राइवर, टैक्सी वाले आपस में भी लड़-झगड़ रहे हैं। रविवार की रात हवाई अड्डा पर टैक्सी वाले 2 पक्षों के मध्य झगड़े से अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस बीच टैक्सी वालों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पर दूसरे पक्ष जिसने मारपीट की थी ने भी शिकायत की तो कंडक्टर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
अब सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात फिर से मारपीट की खबर है। बताया जा रहा है कि मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात आरोपियों ने पीड़िता के साथ फिर से झगड़ा किया, इस बार एनआईटी के पास आरोपी पक्ष ने समझौते के लिए टैक्सी चालकों को बुलाया. लेकिन कोई समझौता नहीं हो सका। हालांकि, तीखी नोकझोंक के चलते आरोपी पक्ष ने फिर से ऑटो चालक की पिटाई कर दी और उसे चाकू भी मार दिया। जिस पर पीड़िता ने सरस्वती नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी थाने पहुंचे और थाने का घेराव किया। एयरपोर्ट विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, विवाद की जड़ ये है कि सवारी बिठाना हैं। महज इसे लेकर ठेकेदार कर्मी, एजेंट, युवतियां बाहर से आने वाले टैक्सी चालकों लौटते वक्त सवारी ले जाने के कारण परेशान करते है।
सवारी के नाम पर आए दिन झगड़े होते रहते हैं। इससे सवारियां अपमानित महसूस करती हैं। बाहर से आने वाले ज्यादातर हवाई यात्री कैब से या अपने परिवार के सदस्यों के साथ आते हैं या फिर कार से उन्हें लेने आते हैं। ऐसे में ठेका कर्मचारी और एजेंट उनसे उलझ जाते हैं। खासतौर पर लड़कियां गाली-गलौज और मारपीट तक करने लगती हैं।