Sun. Jul 6th, 2025

एयरपोर्ट डायरेक्टर ने ट्रैवल संचालकों और पार्किंग ठेकेदारों को दी दो टूक चेतावनी, दोबारा शिकायत आई तो दिखा देंगे बाहर का रास्ता- शर्मा

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट

एयरपोर्ट के नए डायरेक्ट एस.डी शर्मा ने 1 जनवरी को यहां पदभार ग्रहण करते ही विभागीय अधिकारियों, पार्किंग ठेकेदार एवं ट्रैवल्स संचालको की बैठक ली। जिसमें स्पष्ट कहा कि पार्किंग में यात्रियों से किसी भी तरह की बदसलूकी करने वाले पार्किंग ठेकेदार, ट्रैवल्स संचालकों को सीधे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर : रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर ठेके पर चल रही ट्रैवल्स एजेंसी के संचालकों को नए डायरेक्टर ने दो टूक कह दिया है- कि उनकी शह पाकर यात्रियों से लड़कियां मारपीट करती हैं। उन्हें यह बात पहले से ही पता है वे अब तुरंत संभल-समझ जाए। अगर दोबारा किसी तरह का विवाद और मारपीट की घटना हुई तो उन्हें (ट्रैवल्स वालों) सीधे एयरपोर्ट से बाहर कर दिया जाएगा।

एयरपोर्ट के नए डायरेक्ट एस.डी शर्मा ने 1 जनवरी को यहां पदभार ग्रहण करते ही विभागीय अधिकारियों, पार्किंग ठेकेदार एवं ट्रैवल्स संचालको की बैठक ली। जिसमें स्पष्ट कहा कि पार्किंग में यात्रियों से किसी भी तरह की बदसलूकी करने वाले पार्किंग ठेकेदार, ट्रैवल्स संचालकों को सीधे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

इसके पूर्व सूरत एवं असम एयरपोर्ट पर डायरेक्टर रह चुके एस.डी. शर्मा ने कहा है कि हवाई यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। अब वे यहां पदस्थ हैं। उन्हें पहले से ही पता है कि रायपुर एयरपोर्ट में यात्रियों को छोड़ने-लेने आने वाले परिजनों या खुद यात्रियों को समस्या होती है। इस बात से वे अवगत हैं इसलिए आगाह करते हैं कि ट्रैवल्स संचालक, पार्किंग ठेकेदार अपना व्यवहार सुधारने एवं यात्रियों से अच्छा व्यवहार करें। इसके साथ ही कहा कि एयरपोर्ट पर पार्किंग विवाद का निराकरण करने के लिए अब निजी वाहनों को अतिरिक्त समय मिलेगा। फिलहाल 4 मिनट का समय है। जिसे बढ़ाया जाएगा।

डायरेक्टर शर्मा के उक्त व्यक्तित्व का एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों, परिजनों, निजी वाहन चालकों, निजी ट्रैवल्स कंपनियाें, ऑटो रिक्शा संघ ने स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है। तथा कहा है कि बदसूलकी करने वालों की वजह से रायपुर एयरपोर्ट देश में बदनाम हो रहा है बाहर से यहां आने वाले यात्री बेहद खफा होकर जाते हैं। इतना ही नही कई तो टिप्पणी करते हैं कि जब ऐसा व्यवहार होगा तो वे आगे से यहां एयरपोर्ट (रायपुर) नही आयेगे। ट्रेन-बस से यात्रा कर लेंगे। लिहाजा बदसूलकी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

(लेखक डा. विजय)

About The Author