लस्सी पीने के बाद पेट दर्द की शिकायत, इलाज पूर्व ऑपरेटर की संदिग्ध मौत

Raipur News:

Raipur News: रायपुर के उरला इलाके में रहने वाले एक क्रेन ऑपरेटर की लस्सी पीने से संदिग्ध मौत हो गई।

Raipur News रायपुर। उरला इलाके की एक कंपनी में ठेकेदार के जरिए क्रेन चलाने वाले ऑपरेटर को कथित पेट दर्द बाद इलाज हेतु एम्स में लाया गया। जहां उसकी इलाज शुरू होने के पूर्व मौत हो गई।

सिटी ईस्ट पुलिस थाना के एएसपी लखन पटले ने बताया है कि एम्स के डॉक्टर ने मौत को संदिग्ध बताया है। हालांकि, पीएम रिपोर्ट अभी नही मिली है। बताया गया है कि मृतक सहेन्द्र शर्मा, पिता वकील शर्मा आरा बिहार का रहने वाला था। उसने काम के दौरान महज 2 दिन पहले गर्मी से परेशान होकर फैक्ट्री के बाहर किसी ठेले में जाकर लस्सी पिया था। फिर उसने तुरंत बाद पेट दर्द की शिकायत की। तब उसे नींबू पानी पिलाया गया।

इलाज पूर्व क्रेन आपरेटर की संदिग्ध मौत

पुलिस के अनुसार ठेकेदार व सहकर्मियों ने उसे अस्पताल ले जाने की बात कही थी पर ऑपरेटर शर्मा ने सहकर्मियों से उसे घर ले चलने को कहा। घर के पास किसी डॉक्टर ने कोई इंजेक्शन भी लगाया लेकिन तबीयत नहीं सुधरने पर उसे एम्स ले जाया गया जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीएम रिपोर्ट बाद मौत के सही कारण का पता चलेगा। मृतक के साथ गोगांव में किराए के घर पर उसके’ 2 बच्चे,पत्नी साथ रहते थे। कंपनी ने मृतक को साढ़े सात लाख रुपए का मुआवजा देने पर सहमति व्यक्त की है।

( लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews