ग्रामीण पर मुखबिरी का शक, नक्सलियों ने अपहरण के तीन दिन बाद कर दी हत्या

छत्तीसगढ़। बीजापुर में नक्सलियों के कायराने हमले लगातार जारी है। नक्सलियों ने मुखबिरी के शक पर चिन्नागेलुर गांव के ग्रामीण की हत्या कर दी है। नक्सलियों को शक था कि वो वह पुलिस का मुखबिर है। नक्सलियों ग्रामीण युवक रामा पूनेम को 18 अगस्त को अपहरण कर अपने साथ ले गए थे।
पुलिस मुखबिर होने का शक
ग्रामीण की हत्या का मामला बीजापुर के तर्रेम थानाक्षेत्र का है। खबरों के अनुसार नक्सली 18 अगस्त को ग्रामीण रामा पूनेम को अपहरण कर अपने साथ ले गए थे। बीती रात रामा की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। नक्सलियों के खौफ से मृतक के स्वजन पुलिस के पास मामला पंजीबद्ध कराने नहीं पहुंचे हैं। हालांकि, इस घटना की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।