Rameshwaram Cafe Blast : NIA को मिली बड़ी सफलता, रामेश्वरम कैफ़े मामले का संदिग्ध हिरासत में…
Rameshwaram Cafe Blast : रामेश्वरम कैफ़े ब्लास्ट मामले में NIA को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामले के संदिग्ध को NIA ने हिरासत में ले लिया गया है।
Rameshwaram Cafe Blast : बेंगलुरु : रामेशवरम कैफ़े ब्लास्ट का संदिध NIA के हाथों लग गया है। National Investigation Agency ने उसे हिरासत में लिया है। संदिग्ध का नाम शब्बीर बताया जा रहा है। बताया जाता है कि संदिग्ध को बेल्लारी से सुबह 4 बजे शिकंजा कसने में NIA को सफलता मिली। जिसके बाद NIA के अधिकारी उसे पूछताछ के लिए बेंगलोर ले गए।
NIA अधिकारी ने दी जानकारी
NIA के मुताबिक धमाके के अलग-अलग पहलुओं पर हो रही जांच के दौरान बेल्लारी में धमाके के संदिग्ध को हिरासत में लिया। बताया गया है कि NIA ने ब्लास्ट मामले में संदिग्ध की तस्वीर जारी की थी। अलग-अलग पहलुओं पर जारी जांच के दौरान संदिग्ध को कर्नाटक के बेल्लारी जिले से हिरासत में लिया गया।
गुमराह करने के लिए बदली टी-शर्ट
सार्वजनिक रूप से उपलब्ध एनआईए के रिकॉर्ड के मुताबिक विस्फोट के पांच दिन बाद एनआईए ने इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) मॉड्यूल के चार लोगों को हिरासत में लिया। इससे पहले संदिग्ध को आखिरी बार विस्फोट के लगभग आठ घंटे बाद 1 मार्च को बेल्लारी बस स्टैंड पर देखा गया था। बताया गया कि रामेश्वरम कैफे धमाके के संदिग्ध ने कैफे से लगभग 3 किमी दूर जाने के बाद अपनी पोशाक बदल ली। पहले से पहनी गई बेसबॉल टोपी और शर्ट बदलकर उसने एक कैजुअल टी-शर्ट पहन ली।
बता दें कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के पॉपुलर रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च को जोरदार ब्लास्ट हुआ था जिसमें 10 लोग मारे गए थे। जिसके बाद जांच शुरू करने पर सीसीटीवी फुटेज द्वारा एक संदिग्ध का चेहरा सामने आया था। उस संदिग्ध पर 10 लाख रूपये का इनाम भी रखा गया था।