Suresh Raina को चुना गया CCPL का ब्रांड एंबेसडर, 6 टीमों के बीच होगा मुकाबला

Suresh Raina

Suresh Raina : शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में T20 फॉर्मेट पर टूर्नामेंट 7 से 16 जून तक चलेगा। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के ही 6 टीमें हिस्सा लेगी। प्रत्येक टीम में 20 खिलाड़ी होंगे।

Suresh Raina रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग की शुरुआत 7 जून से हो रही है। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने प्रसिद्ध पूर्वक क्रिकेटर सुरेश रैना को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। रैना रायपुर पहुंच चुके हैं। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में T20 फॉर्मेट पर टूर्नामेंट 7 से 16 जून तक चलेगा। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के ही 6 टीमें हिस्सा लेगी। प्रत्येक टीम में 20 खिलाड़ी होंगे। इनके अलावा सपोर्टिंग स्टाफ के तौर पर क्रमशः कोच, मैनेजर, फिजियो ट्रेनर भी रहेंगे।

सुरेश रैना छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में

रविवार को सुरेश रैना छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे। जहां संघ पदाधिकारियों ने एयरोड्रम पहुंच अगवाई की। रैना ने 13.5 किलोग्राम वजनी सीसी पीएल (CCPL) ट्रॉफी का मौके पर अनावरण किया। टूर्नामेंट संगठन के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने बताया कि सभी खिलाड़ी स्टाफ सदस्य छत्तीसगढ़ मूल के होंगे। अगर एक भी बाहरी होगा तो उसे पृथक किया जाएगा।

प्रीमियर लीग से छत्तीसगढ़ में गुणवत्तापूर्ण खिलाड़ी तैयार करने में मदद मिलेगी

ए ग्रेड के खिलाड़ी को प्रति कैश 25 हजार रुपए ,बी ग्रेड वाले को 20 हजार, सी एंड डी ग्रेड वाले को 10 हजार रुपए प्रति मैच परिश्रमिक या भुगतान होगा। टूर्नामेंट में प्रसारण का जिम्मा सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क को दिया गया है। प्रतिदिन 2 मैच होंगे। रैना प्रीमियर लीग से छत्तीसगढ़ में स्तरीय खिलाड़ी तैयार करने में मदद मिलेगी। 6 टीम में है। रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, बस्तर, सरगुजा, दुर्ग-राजनांदगांव । अगर किसी दिन बारिश से मैच प्रभावित होता है, तो शेड्यूल में आंशिक संशोधन किया जा सकता है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews