Wed. Jul 2nd, 2025

दिल्ली सेवा विधेयक के खिलाफ समर्थन, CM केजरीवाल ने विपक्ष को कहा शुक्रिया

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक के खिलाफ समर्थन देने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं को चिट्ठी लिखकर शुक्रिया कहा है।
केजरीवाल ने गैर भाजपा दलों को चिट्ठी में कहा कि दिल्ली सेवा विधेयक के खिलाफ समर्थन देने के लिए दिल्ली के दो करोड़ जनता की तरफ से शुक्रिया. दिल्ली की जनता के अधिकारों को बचाने के लिए संसद के अंदर व बाहर समर्थन देने के लिए मैं दिल से धन्यवाद देता हूं।

संविधान बचाने की इस लड़ाई में कांग्रेस का साथ

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को भी राज्यसभा में समर्थन देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस समर्थन लंबे समय तक याद किया जाएगा।
इसके अलावा राहुल गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री को अलग से चिट्ठी लिखकर संविधान बचाने की इस लड़ाई में साथ देने के लिए धन्यवाद दिया है। राहुल गांधी को अंत में लिखा, मुझे उम्मीद है कि संविधान को खत्म करने की जो कोशिश हो रही है उस लड़ाई में आगे भी आप का समर्थन मिलता रहेगा। हम मिलकर इसके खिलाफ लड़ेंगे।

साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को खराब स्वास्थ्य व ज्यादा उम्र के बाद भी सदन में मौजूद रहने के लिए धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों के अधिकारों की लड़ाई में आपकी उपस्थिति को हमेशा याद रखा जाएगा।

About The Author