Wed. Jul 2nd, 2025

नीलाम नहीं होगा सनी देओल का बंगला, बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस कारण वापस लिया नोटिस

सनी देओल की फिल्म गदर 2 एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। वहीं, दूसरी तरफ सनी देओल के घर की नीलामी का नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने नोटिस जारी किया था। हालांकि, बैंक की तरफ से अब सफाई आई है। इसमें बताया है कि सनी देओल का बंगला अब नीलाम नहीं होगा। गौरतलब है कि ये नोटिस सनी देओल के 56 करोड़ रुपए के लोन को न चुकाने के बाद जारी किया गया था।

बैंक ने दिया तकनीकी खामियों का हवाला
बैक ऑफ बड़ौदा के शुद्धिपत्र के मुताबिक तकनीकी खामियों के कारण 20 अगस्त 2023 को अखबार में अजय सिंह देओल उर्फ सनी देओल के घर की नीलामी का छपा नोटिस वापस लिया जाता है। सनी देओल का ये बंगला गांधीग्राम रोड जुहू अंधेरी मुंबई सबअर्बन में स्थित है। इससे पहले बैंक के नोटिस के मुताबिक सनी देओल के ऊपर कुल 55 करोड़ 99 लाख 80 हजार 766 और ब्याज 26 दिसंबर 2022 से बकाया है। बंगले का रिजर्व प्राइस 51.43 लाख रुपए रखा हुआ था।

धर्मेंद्र और बॉबी देओल बने लोन के गारंटर
बैंक ऑफ बड़ौदा के नोटिस के मुताबिक सनी देओल के इस लोन में धर्मेंद्र और बॉबी देओल गारंटर है। इसके अलावा सनी देओल की कंपनी सनी साउंड्स प्राइवेट लिमिटेड कॉरपोरेट गारंटर है। साल 2019 लोकसभा चुनाव में दाखिल सनी देओल के एफिडेविट के मुताबिक उन पर 53 करोड़ रुपए की देनदारी है। वहीं, उनके पास 87 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है। इसके अलावा सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र को साढ़े तीन करोड़ रुपए से अधिक का लोन दिया है।

About The Author