Wed. Jul 2nd, 2025

‘गदर 2’ के प्रमोशन के लिए वाघा बॉर्डर पहुंचे सनी देओल और अमीषा पटेल

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2‘ जल्दी रिलीज होने जा रही है। दोनों कलाकार जोर-शोर से फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। इस बीच, दोनों कलाकार शनिवार को अटारी-वाघा सीमा पहुंचे।

सनी देओल ने अपनी अमृतसर यात्रा की कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किया है। इन तस्वीरों और वीडियो में वो अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों के बीच नजर आ रहे हैं। इस दौरान जवानों के बीच सनी देओल को लेकर अलग सा क्रेज देखने को मिला। सनी देओल ने जवानों और पर्यटकों के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराई। सनी देओल के साथ तस्वीरों में सकीना यानी अमीषा पटे और उदित नारायण भी नजर आ रहे है। सनी देओल और अमीषा पटेल अपने कैरेक्टर वाले कपड़ों में ही नजर आ रहे हैं।

इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए सनी देओल ने बताया कि उन्होंने अटारी-वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी अटेंड की। साथ ही उन्होंने बताया कि वहां माहौल, उन्हें बहुत पसंद आया। तस्वीरों के कैप्शन में सनी देओल लिखते हैं, ‘प्रतिष्ठित बीएसएफ जवानों के साथ अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट समारोह को देखकर सम्मानित महसूस हुआ। उस ऊर्जा और उत्साह को पसंद किया जिसके साथ वातावरण हिंदुस्तान जिंदाबाद के जोरदार नारों से गूंज उठा।’

About The Author