Tue. Jul 1st, 2025

सालों बाद साथ दिखे सनी-बॉबी और ईशा देओल, कैप्चर हुआ हैप्पी फॅमिली मोमेंट

शनिवार शाम जो मोमेंट कैमरे पर कैद हुआ, वो बहुत कम देखने को मिलता है। हम बात कर रहे हैं सनी देओल और ईशा देओल की। काफी सालों बाद सौतेले भाई-बहन एक दूसरे के साथ दिखे। ईशा देओल ने क्लोज फ्रेंड और रिलेटिव्स के लिए गदर-2 की स्क्रीनिंग रखी थी।

इस मौके पर ईशा ने सनी देओल और बॉबी देओल के साथ फोटो भी क्लिक कराई। यह मोमेंट इसलिए रेयर है क्योंकि सनी देओल और हेमा मालिनी के रिश्ते कभी बेहतर नहीं रहे। जाहिर सी बात है कि हेमा की दोनों लड़कियां ईशा और अहाना भी सनी और बॉबी के साथ उतनी घुलमिल नहीं पाईं।

क्या खत्म हुए देओल फैमिली के गिले-शिकवे?
ईशा ने इससे पहले सोशल मीडिया पर गदर-2 से रिलेटेड एक स्टोरी शेयर की थी। उन्होंने लिखा- शेर को दहाड़ने दो। इसके साथ उन्होंने सनी देओल को टैग भी किया था। इसके अलावा उन्होंने गदर-2 का ट्रेलर भी शेयर भी किया था।

About The Author