Suicide Bombing: पाकिस्तान में दो आत्मघाती विस्फोट, बलूचिस्तान में 52 और पख्तूनख्वा प्रांत में चार शव बरामद

Suicide Bombing: पाकिस्तान। देश के दो अलग अलग जगहों में आत्मघाती विस्फोट हुआ है, दोनों विस्फोटों में अब तक 56 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। जबकि लगभग 60 लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है।
बताया जा रहा है कि बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग जिले में अल फलाह रोड पर मदीना मस्जिद के पास एक आत्मघाती विस्फोट (Suicide Bombing) हुआ। इस हमले में लगभग 52 लोगों के मारे और 50 से अधिक लोगों के घायल होने के जानकारी मिली है। इस घटना के कुछ घंटे बाद ही खैबर पख्तूनख्वा से दूसरी हमले की खबर सामने आई है।
Suicide Bombing: बता दें कि, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को एक मस्जिद के अंदर हुए आत्मघाती विस्फोट में चार लोग मारे गए और छह अन्य घायल हो गए। दोआबा पुलिस थाने के प्रभारी शाहराज खान ने कहा कि विस्फोट हंगू जिले की मस्जिद में हुआ। उन्होंने कहा कि विस्फोट जुमा की नमाज के दौरान हुआ विस्फोट के समय मस्जिद में 30 से 40 नमाजी मौजूद थे।