पुलिस चेकिंग के दौरान मिली सफलता, करीब 2 करोड़ के जेवरात जप्त

छत्तीसगढ़। जांजगीर चांपा (Janjgir-Champa) पुलिस को अलग अलग दो मामले में बड़ी सफलता मिली है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर पुलिस ने सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। सभी एंट्री पॉइंट पर नाकाबंदी के साथ सीसीटीवी से सघन जांच कर रही है। इस दौरान जांजगीर-चांपा जिले की पुलिस ने तकरीबन 2 करोड़ रुपये मूल्य का सोने-चांदी का जेवरात आभूषण पकड़ा है।
इससे पहले भी पुलिस ने तकरीबन 11 लाख से अधिक नगद कार में पकड़ा था। जिसे धारा 91 के तहत नोटिस दिया गया और धारा 102 के तहत वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने से अपराध से संबंधित होने की माकुल संदेह पर कार्रवाई की गई है।
विधानसभा चुनाव नजदीक आ गया है। जिले में वीआईपी और वीवीआईपी का लगातार मूवमेंट हो रहा है, जिससे कि सभी एंट्री पाइंट पर नाकाबंदी व पुलिस की चेकिंग टीम लगा दी गई है, ताकि चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए धन बल जमा करने के लिए परिवहन को रोका जा सके। पुलिस भी इस पर लगातार काम कर रही है। अभी कई जगहों से चुनाव के लिए साड़ी, कपड़े, गहने, नगदी रकम से लेकर कई सामानों के परिवहन की शिकायत सामने आ रही है। ऐसे में जिला पुलिस भी अलर्ट है।