Ravi Shankar University Admission 2023 : महाविद्यालयों में प्रवेश की अंतिम तिथि 27 सितंबर तक

Ravi Shankar University Admission 2023
ऑनलाइन प्रवेश से उपजी बाधाओं के चलते बहुत से विद्यार्थी प्रवेश चाहकर भी नहीं ले पाए
Ravi Shankar University Admission 2023 : रायपुर। प्रदेश के तमाम राजकीय Ravi Shankar University Admission 2023 विश्वविद्यालयों से संबंध्द महाविद्यालयों में प्रवेश की अंतिम तिथि 27 सितंबर है। इसके बाद तिथि बढ़ने की कोई संभावना नहीं है।
Ravi Shankar University Admission 2023 : गौरतलब है कि विगत सत्र नतीजा देर से आने, ऑनलाइन प्रवेश से उपजी बाधाओं के चलते बहुत से विद्यार्थी प्रवेश चाहकर भी नहीं ले पाए थे। तब दबाव पर तिथि बढ़ाई गई। बावजूद सीटें खाली रह गई। ऑनलाइन के चक्कर में विद्यार्थी पीसने लगे। इसके चलते 1-2 बार नहीं 3 बार प्रवेश की तिथि बढ़ाई गई। हफ्ते भर पूर्व के नए आदेश के मुताबिक अब कुलपति की अनुमति पर 27 सितंबर तक विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे।
Ravi Shankar University Admission 2023 : तकरीबन 3 माह गुजर रहा है ओर प्रवेश हेतु हजारों सीटें खाली हैं। खासकर निजी महाविद्यालयों में कोटा पूरा नहीं हो पा रहा है। प्रदेश के विश्वविद्यालयों ने अपनी सुविधा एवं वर्कलोड कम करने ऑनलाइन प्रवेश अनिवार्य किया था। जिसका उल्टा प्रभाव पड़ा। वर्कलोड कम क्या हुआ- प्रवेश पूरा नहीं हो पाया। इससे ज्यादा हास्यास्पद बात क्या होगी की तीन-तीन बार अंतिम तिथि बढ़ाई गई। ऑफलाइन सीधे प्रवेश दिया जाने लगा। पर तब तक शायद विद्यार्थियों का मूड उखड़ चुका था। नतीजन शासकीय -अशासकीय महाविद्यालयों में कोटा पूरा नहीं हुआ। दूसरे चरण में शासकीय-महाविद्यालयों में कोटा करीब-करीब पूरा हुआ पर निजी महाविद्यालयों में सीटें खाली रह गई। लिहाजा उच्च शिक्षा विभाग को दबाव में तीसरी बार तिथि बढ़ानी पड़ी।