Kolkata Doctor Murder: हड़ताल आज भी जारी, जानें किन-किन राज्यों में है बंद है अस्पताल ?

Kolkata Doctor Murder: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में आज भी डॉक्टरों का देशव्यापी हड़ताल जारी है। डॉक्टरों की मांग है कि इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को कड़ी सजा मिले।

Kolkata Doctor Murder: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में देशव्यापी हड़ताल आज भी जारी है। डॉक्टर्स ने हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। इधर सीएम ममता बनर्जी ने कहा पुलिस ने रविवार तक मामला नहीं सुलझाया तो CBI को केस ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इस घटना से देश भर के डॉक्टरों का आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं, मरीज व तीमारदार परेशान हो रहे हैं। डॉक्टरों के इस विरोध प्रदर्शन से दिल्ली, यूपी, एमपी और महाराष्ट्र में इलाज से जुड़ी सुविधाएं प्रभावित हैं।

कोलकाता के कई अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं भी बंद
पश्चिम बंगाल में पिछले तीन दिन से जूनियर डॉक्टर इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे थे लेकिन बीते दिन की सुबह से उन्होंने इमरजेंसी सेवाएं भी बंद कर दी। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एक प्रदर्शनरत जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि हम अपनी सहकर्मी की रेप और हत्या मामले की सीबीआई या किसी मौजूदा मजिस्ट्रेट से निष्पक्ष जांच कराना चाहते हैं। हम पुलिस की मौजूदा जांच से खुश नहीं हैं। जब तक राज्य सरकार सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करती, हमारा प्रदर्शन चलता रहेगा।

एम्स दिल्ली में मरीज हो रहे परेशान
1. इंदौर से आए एक परिवार ने बताया कि अपनी माँ का इलाज करवाने आए हैं लेकिन कल से ही इंतज़ार कर रहें हैं। ओ.पी.डी सर्विस प्रभावित है कल से ही इंतज़ार कर रहें है लेकिन इलाज नहीं हुआ, अब वापस जा रहें हैं उनका कहना है डॉक्टर्स के साथ हुआ वो नहीं होना चाहिए था लेकिन मरीज़ों को भी परेशानी हो रही है वो भी ग़लत है।

2. व्हील चेयर पर मरीज़ उत्तर प्रदेश से आए हैं कैंसर का इलाज करवाने उनके परिवार का कहना है कि कोई जानकारी नहीं थी अगर कोई मैसेज आता तो नहीं आते प्रभावित है सर्विस अब वापस जाना कितनी पड़ेशानी है

3. भावुक हुए मरीज़ मुरादाबाद से आए हार्ट का इलाज करवाने के लिए आंसू से अपना दुख बयां कर रहे हैं कि वे किस मुश्किल से कल से ही aiims में ही रह रहे हैं। तबीयत ठीक नहीं है आज कि डेट मिली थी लेकिन इलाज नहीं हो पाया प्राइवेट में ये जाँच नहीं है अब क्या करेंगे।

मांग पूरी होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर केस को लेकर देशभर के डॉक्टरों में रोष देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली के बड़े अस्पतालों में कल से ही प्रदर्शन जारी है। डॉक्टर्स का कहना है जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी तब तक प्रदर्शन जारी रहने वाला है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews