Raipur News : चुनाव कारीब, पुलिस-प्रशासन की मशक्कत बढ़ी समूचे प्रदेश में

Raipur News :
Raipur News : आचार संहिता पालन करते चौक-चैराहों में पुलिस की कड़ी निगरानी
Raipur News : रायपुर छत्तीसगढ़ में पहले, दूसरे चरण का चुनाव ज्यों ज्यों करीब आ रहा है। Raipur News त्यों -त्यों न केवल प्रत्याशियों का ब्लड प्रेशर बढ़ रहा है। बल्कि पुलिस-प्रशासन भी इसी तरह से दो-चार है।
चुनावी घोषणा के तुरंत बाद चुनाव आचार संहिता लग गई थी। नतीजन प्रशासनिक कार्य तेज हो गए तो वहीं पुलिस का कार्य भी बढ़ गया है। प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी चुनावी कार्य में लगातार जुटे हैं। पहले चरण का नामांकन दाखिल समय पूरा हो गया है। नाम वापसी भी तो इधर वही प्रक्रिया दूसरे चरण के चुनाव वास्ते शुरू हो चुकी है। जो माहांत बाद तक चलेगी।
प्रशासनिक, अधिकारियों को निर्वाचन आयोग ने काम सौंप दिया हैं। जो आचार संहिता का परिपालन कराने में जुटे हुए हैं। छुट्टियां निरस्त है। आपातकाल में लिखित आवेदन एवं जिला निर्वाचन आयोग की स्वीकृति पर भी मंजूर हो रही है। मतदान बूथों संबंधित कार्य तेजी से किया जा रहा है। पुलिस की ड्यूटी बढ़ गई है। अपराध, घटनाक्रम रोकने की तो जिम्मेदारी पूर्ववत है। किंतु अब शहरों,कस्बों,बड़े गांवों के चौक-चौराहों पर बेरिकेट्स लगाकर बकायदा दुपहिया, चार पहिया वाहनों, बड़े माल वाहकों की जांच की जा रही है। दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। अब तक कई करोड़ रुपये शराब,गांजा आदि पकड़े गए हैं। जिनका हिसाब-किताब नहीं देने पर जप्ती कर आबकारी विभाग के पास मामला सुपुर्द किया जा रहा है।
दूसरी और पुलिस को स्थानीय स्तर पर भी पेट्रोलिंग करनी पड़ रही है। वजह शहर कस्बों के अंदर भी गलत तत्व तो नहीं आ -जा रहे हैं। चुनाव प्रचार-सामग्री सही नियमों के तहत आ-जा रही है या नहीं। बैनर-पोस्टर दीवार लेखन में कोई सांप्रदायिक चीजें तो नहीं है। शराब दुकानों पर नजर है कि कहीं ज्यादा मात्रा में उठाव- सप्लाई तो नहीं हो रहा है।
त्यौहारी सीजन चल रहा है। हाट-बाजार में भीड़-बढ़ते जा रही है। ऐसे में उठाईगिर, लूट-खसोट राहजनी,झांसादेने वाले, पॉकेट मार, पर्स, चेन आदि छीनने वालों को पकड़ने पुलिस नजर रख रही है। सीसीटीवी कैमरो से कंट्रोल रूम में पहुंच रही गतिविधियों पर बारीकी नजर दिन-रात रखी जा रही है। संदिग्ध लगने, दिखने वालों को तुरंत धरपकड़ की जा रही है। अगले माह भर तक पुलिस प्रशासन को सचेत सक्रिय रहकर कार्य करने के लिए निर्देश निर्वाचन आयोग ने दे रखा है।
(लेखक डॉ. विजय )