Thu. Jul 3rd, 2025

IED की चपेट में आने से जवान घायल, इलाज के लिए रायपुर भेजने की तैयारी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को नक्सलियों के प्रेशर आइईडी की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया। आरक्षक के पैर में गंभीर चोटें आई है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बीजापुर लाया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को नक्सलियों के प्रेशर आइईडी की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया। आरक्षक के पैर में गंभीर चोटें आई है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बीजापुर लाया जा रहा है। इस घटना की पुष्टि एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने की है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले की चिन्नागेलूर कैम्प से एसटीएफ के जवान एरिया डोमिनेशन पर निकली थी। गुंडेम तोया नाला के पास आरक्षक प्रमोद शर्मा नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आइईडी की चपेट में आ गए। उनके पैर में गंभीर चोटें आई है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बीजापुर लाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजने की तैयारी की जा रही है।

बीजापुर जिले में बेलम गुट्टा की पहाड़ी पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। फायरिंग में पुलिस ने 3 नक्सलियों के मार गिराया है। दरअसल, पुलिस को नेड्रा के जंगलों में मद्देड़ एरिया कमेटी के नक्सली लीडर विनोद कर्मा, राजू पुनेम, विश्वनाथ, गुड्डू तेलाम और अन्य 20-25 सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर बीजापुर DRG और कोबरा 210 बटालियन की संयुक्त टीम को रवाना किया गया। इसी दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।

About The Author