प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बदले 8 जिलों के जिलाध्यक्ष, जयपुर के 2 जिलाध्यक्ष भी शामिल

राजस्थान। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी लगातार विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए लगातार अपनी टीम में बदलाव कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार देर रात 8 जिलों के जिलाध्यक्ष बदल दिए। इसमें से जयपुर के 2 जिलाध्यक्ष भी शामिल है। जयपुर के उत्तर दिशा में श्याम शर्मा और दक्षिण दिशा में राजेश गुर्जर को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
जिला जिलाध्यक्ष
चूरू हरलाल सहारण
सीकर पवन मोदी
धौलपुर सत्येंद्र पराशर
बांसवाड़ा लाभचंद पटेल
नागौर शहर रामनिवास सांखला
कोटा देहात प्रेम गोचर
प्रदेश कार्यसमिति में आमंत्रित सदस्यों की घोषणा
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने जिला अध्यक्षों के साथ-साथ प्रदेश कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्यों की भी घोषणा की है। जोशी ने चूरू से धर्मवीर पुजारी, जयपुर दक्षिण से रामानंद गुर्जर, जयपुर उत्तर से जितेंद्र शर्मा, सीकर से इंद्रा चौधरी, धौलपुर से श्रवण कुमार वर्मा, बांसवाड़ा से मोहनाराम चौधरी, नागौर शहर से गोविंद सिंह राव और कोटा देहात से मुकुट बिहारी नागर को प्रदेश कार्य समिति में शामिल किया गया है।