Wed. Jul 2nd, 2025

प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी को दिखाए 50% कमीशन वाले पोस्टर, शिवराज सरकार पर कमलनाथ के आरोप

Madhya Pradesh Elections 2023: मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में आरोपों की जंग छिड़ी हुई है। चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचारों को लेकर आरोप पत्र जारी किया है। यह आरोप प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह 18 साल के कार्यकाल में घोटाले ही घोटाले किए हैं। उन्होंने कहा कि शिवराज अब ‘ठगराज’ बन गए हैं। मैं 2007 तक उन्हें शिवराज कहकर पुकारता था, वह अब ठगराज है।

कमलनाथ ने लगाए शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप

भोपाल में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आरोप लगाया कि प्रचार, भ्रष्टाचार और अत्याचार आज मध्य प्रदेश की पहचान बन चुकि है। उन्होंने कहा कि शिवराज अब ठगराज बन गए हैं, उनकी सरकार ने सबको ठगा है, चाहें वो व्यापारी हो या युवा हो या किसान या सरकारी कर्मचारी उनकी नियत और नीति सबको ठगने की है।

कमलनाथ ने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने तो महाकाल को भी नहीं छोड़ा, उन्होंने कहा कि किसी राज्य में इनवेस्टमेंट की डिमांड नहीं की जाती है, उसे अट्रैक्ट किया जाता है। लेकिन मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के कारण निवेश नहीं आ पा रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार प्रदेश में इतना आम हो गया है कि सभाओं में मैं लोगों से पूछता हूं कि भ्रष्टाचार के बारे में तो लोग चिल्लाकर बताते हैं कि ‘पैसे दो,काम लो’. उन्होंने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं, इसी तरह की बातें सुनने को मिलती हैं।

शिवराज सरकार ने की विधायकों की सौदेबाजी

उन्होंने कहा कि मैं डेढ़ साल मुख्यमंत्री रहा, उस दौरान मेरा लक्ष्य रहा कि कैसे विकास के काम किए जाएं। उन्होंने कहा कि विधायकों की सौदेबाजी की उन्हें खबर थी,लेकिन मुझे सौदेबाजी कर अपनी सरकार नहीं चलानी थी मैंने कुर्सी का सौदा नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगले तीन से चार महीनों में और घोटाले सामने आएंगे। शिवराज सिंह चौहान सरकार में हुए कथित घोटालों की जांच के सवाल पर उन्होंने कहा कि कमलनाथ 2018 मॉडल नहीं है अब 2023 का मॉडल है।

About The Author