Sat. Nov 29th, 2025

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने संगठन में किया बदलाव, चावला को मिली रायपुर की जिम्मेदारी

COLLAG CONGRESS

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है। नए आदेश के मुताबिक महामंत्री अमरजीत चावला को राजधानी रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं दूसरे महामंत्री रवि घोष बस्तर का प्रभार संभालेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश पदाधिकारियों का कार्य विभाजन किया है। इस संबंध में जारी आदेश के तहत प्रतिमा चंद्राकर राजनांदगांव, महामंत्री अरूण सिसोदिया संगठन, और प्रशासन के अलावा चन्द्रशेखर शुक्ला को मोहला-मानपुर का प्रभार दिया गया है। अमरजीत चावला के पास यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई और सदस्यता का प्रभार रहेगा।

About The Author