IPL 2024 : CSK टीम को लगा तगड़ा झटका, चोटिल होकर आठ हफ्ते के लिए बाहर हुआ ये स्टार ओपनर

IPL 2024

चेन्नई सुपर किंग टीम के स्टार ओपनर डेवोन कॉन्वे चोटिल हो गए हैं

IPL 2024 : चेन्नई सुपर किंग टीम के स्टार ओपनर डेवोन कॉन्वे चोटिल हो गए हैं जिसके बाद उन्हें कम से कम 8 हफ्ते के लिए टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।

नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले ही एक बहुत बड़ा झटका लगा है। सोमवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपडेट देते हुए कहा है कि स्टार ओपनर डेवोन कॉन्वे चोटिल हो गए हैं और उन्हें ठीक होने में कम से कम आठ हफ्ते लगेंगे। ऐसे में वह क्रिकेट एक्शन से कम से कम आठ हफ्ते दूर गए हैं। कॉन्वे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग करते हैं और साल 2023 में वह टीम के टॉप स्कोरर रहे थे।
पिछले फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए कॉनवे इस हफ्ते अपने बाएं अंगूठे की सर्जरी करवाने वाले हैं, जिससे वह कम से कम आठ हफ्ते तक बल्ला नहीं उठा पाएंगे। 32 वर्षीय खिलाड़ी को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी, जिसके चलते वह पहले टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे।

पिछले सीजन में की थी दमदार ओपनिंग
न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे ने पिछले सीजन में चेन्नई के लिए दमदार ओपनिंग की थी। 1 करोड़ की रकम देकर टीम में शामिल किए गए इस बैटर ने 16 मैच खेलते हुए 6 अर्धशतकीय पारी खेलते हुए कुल 672 रन बना डाले थे। इस दौरान 92 रन की नाबाद पारी सबसे बेस्ट रही थी। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर में तीसरे नंबर पर रहे थे। चेन्नई के लिए अब तक 23 मैच खेलकर कॉनवे ने कुल 924 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 48 की औसत से 9 अर्धशतकीय पारी है।

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है, जिसके मई के अंत तक चलने की उम्मीद है। सीजन का पहला मैच चेन्नई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami