मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, फूटा केजरीवाल का गुस्सा

हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गहरा दुख जताया है उन्होंने उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है.
हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने इस त्रासदी को महज़ एक हादसा नहीं, बल्कि व्यवस्थागत विफलता करार दिया है. उन्होंने उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है.अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “धर्मनगरी हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की हृदयविदारक घटना से मन व्यथित है. जिन श्रद्धालुओं ने अपने प्रियजनों को खोया, ईश्वर उन्हें शक्ति दें और दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें.
उन्होंने आगे लिखा, “धार्मिक स्थलों पर ऐसी भयावह घटनाएं व्यवस्थाओं की लापरवाही को उजागर करती हैं. ये सिर्फ़ एक हादसा नहीं, बल्कि सिस्टम की असफलता है, जिसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए. अरविंद केजरीवाल के बयान ने सीधे तौर पर उत्तराखंड सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. “हर साल लाखों श्रद्धालु सावन के अवसर पर हरिद्वार और मनसा देवी मंदिर पहुंचते हैं, लेकिन इसके बावजूद भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था हर बार असफल क्यों हो जाती है?”
बीजेपी सरकार से जवाब
उन्होंने कहा, “इस सवाल पर अब उत्तराखंड की बीजेपी सरकार को जवाब देना होगा. AAP नेताओं ने आरोप लगाया है कि यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही और राजनीतिक उदासीनता का नतीजा है. जब पहले से ही अनुमान था कि भारी भीड़ उमड़ेगी, तो क्यों नहीं किए गए उचित इंतज़ाम? पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग करते हुए आम आदमी पार्टी ने इस घटना की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है और कहा है कि सिर्फ खानापूर्ती से बात नहीं बनेगी. दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके.”
रविवार की सुबह उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी घायलों का इलाज अभी भी चल रहा है.