Thu. Jul 3rd, 2025

IND Vs ENG 2024 : बैजबाल शैली को इंग्लैंड ने कुछ ज्यादा प्रचारित कर दिया – श्रीकांत

KC Srikanth

KC Srikanth

बैजबाल शैली के बारे में पूछे जाने पर श्रीकांत अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स की बेसबॉल रणनीति की आलोचना की।

IND Vs ENG 2024 :पूर्व भारतीय कप्तान केसी श्रीकांत ने कहा है कि ऐसा नहीं लगता कि बैजबाल लंबे समय तक चलेगा. कभी-कभी आपको अनुकूलन करने की आवश्यकता होती है। वर्तमान में यह अतिशयोक्तिपूर्ण (बढ़ा-चढ़ाकर कहना) है।

श्रीकांत के बैजबाल शैली पर तीखी प्रतिक्रिया दी

दरअसल श्रीकांत बैजबाल शैली पर पूछे जाने पर अपनी भावना रख रहे थे उन्होंने इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स की बैजबाल रणनीति की आलोचना की। श्रीकांत भारत के खिलाफ फिलहाल जारी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की संभावनाओं का तीखा आकंलन किया और वापसी की किसी भी उम्मीद को खारिज कर दिया। असल में श्रीकांत ने खुद उस समय (दौर) बल्लेबाजी की है स्लैम-बैग शैली के समर्थक रहे जब घंटों तक पिच पर रहना आदर्श था। उन्होंने बैजबाल की रणनीति को अत्यधिक प्रचारित करार देकर उपहास किया यहा तक कि हास्यापद रूप से सुझाव दिया कि इंग्लैंड आगे के अपमान से बचने के लिए अगली फ्लाइट पकड़ने पर विचार कर सकता है। लेकिन उन्हें शेष 2 टेस्ट खेलने होगे। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि क्या बैजबाल ने यहां काम किया। एशेज में काम करता है ? सच कहें तो इस तरह से खेलना जारी रखते हैं तो कोई भी रणनीति काम नही कर सकती।

श्रीकांत ने स्पष्ट किया कि ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स बैजबाल शैली से खेल सकते हैं पर हर कोई ऐसा सफलतापूर्वक नही कर सकता। यह अतिरंजित (बढ़ा चढ़ाकर कहना ) है। उधर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का कहना है कि रूट समेत अन्यों को बैजबाल छोड़ अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिए। इसी तरह इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बेन डकेट की उस टिप्पणी पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने यशस्वी की बल्लेबाजी की आक्रमणकता को इंग्लैंड के बैजबाल से प्रभावित बताया है। बकौल हुसैन यशस्वी की सफलता उनकी कड़ी मेहनत और आईपीएल का अनुभव है

(लेखक डा. विजय )

About The Author