भारत, श्रीलंका मैच- घर के अंदर इस कदर मात … !

एशिया कप फाइनल मैच
कोलंबो । भारत ने इतवार को श्रीलंका को उसके घर के अंदर एशिया कप फाइनल मैच में जिस बुरी कदर मात दी दोनों टीमों के खिलाड़ियों को ताजिंदगी याद रहेगी। एक टीम के लिए दुस्वपन रहा तो दूसरी के लिए यादगार सुहाना एहसास हकीकत।
कोलंबो में खेले गए फाइनल का हश्र इस तरह होगा इसकी परिकल्पना शायद ही किसी क्रिकेटर देश ने की रही हो। अपनी ही सरजमीं पर वह भी एशिया कप जैसी स्पर्धा के फाइनल में मात्र 21.1 ओवर खेलकर महज 50 रन पर आउट हो जाना बेहद शर्मनाक कहा जाएगा। यानी पूरी टीम मिलकर बस एक अदद अर्धशतक बना पाई। सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट तड़का श्रीलंका की रीढ़ तोड़ के रख दी। तो वही हार्दिक पांड्या ने 3 रन पर 3 विकेट रही सही कसर को पूरा कर दिया। बुमराह ने 1 विकेट गिराया। इतनी जबरदस्त गेंदबाजी की कुलदीप को अपनी कलाई का जादू बिखरने का भी मौका नहीं दिया उसने महज 1ओवर फेका। इतना शानदार प्रदर्शन भारत ने शायद पिछले दशक-डेढ़ दशक में नहीं किया।
यह सबसे छोटा वन डे मैच भारत के लिए जीत के हिसाब से हुआ। जवाब में भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने नाबाद 27 एवं ईशान ने भी नाबाद 23 रन बनाए
और महज 6.01 ओवर में चलते-फिरते अंदाज में फाइनल मैच अपने पैकेट में रख लिया। विराट, रोहित, राहुल, जडेजा, कुलदीप आदि को हाथ दिखाने की जरूरत नहीं पड़ी। इस जबरदस्त अविस्मरणीय सुहानी जीत के साथ 5 अक्टूबर से भारत में आयोजित हो रहे वन डे विश्व कप स्पर्धा हेतु अपनी दावेदारी को ओर पुख्ता कर लिया है। देखना है कि क्या यह वह (भारत) मनोवैज्ञानिक विरोधी टीमों पर बना पायेगी।
(लेखक डॉ विजय )