BAN vs SL World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप औपचारिक लीग में, बांग्लादेश ने श्रीलंका को दी मात …!
BAN vs SL World Cup 2023 : श्रीलंका तीन विकेट से हार कर सेमी फाइनल की दौड़ से बाहर
BAN vs SL World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के एक लीग मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को BAN vs SL World Cup 2023 तीन विकेट से मात देकर स्पर्धा में अपना दूसरा मैच जीता दोनों टीमों के आठ- आठ मैच में 4-4 अंक हो गए हैं। दोनों टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर तो हो चुकी है। अब टूर्नामेंट में से भी बाहर हो गई हैं।
बांग्लादेश ने सोमवार को दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्मृति स्टेडियम में टॉस जीता उसने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंका चरिथ असालंका ने 108 रन की पारी खेली। टीम 49.3 ओवर में 279 रन बना पाई। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने दो विकेट लिए। जवाब में बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शंतों ने 90, कप्तान शाकिब ने 82 रन बनाए। दोनों के मध्य 169 की पार्टनरशिप हुई। बांग्लादेश ने 41.1 ओवर में टारगेट पा कर 7 विकेट पर 282 रन बनाकर मैच जीत लिया। श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने 69 रन देकर 3 विकेट झटके।
इस तरह बांग्लादेश ने 8 मैच में दूसरी जीत हासिल कर 2अंक और जोड़े। वह 4 अंक के साथ श्रीलंका की बराबर पर आ गया। दोनों टीमों ने 8-8 मैच खेले हैं। जिनमें से 2-2 जीत कर 4-4 अंक के साथ क्रमशः क्रमशः 7-8 वें नंबर पर हैं। यह औपचारिक लीग जैसे मैच था। इस वजह से दोनों टीम को लाभ नहीं मिलेगा।
( लेखक डॉ. विजय)