Wed. Jul 2nd, 2025

पाक ने नेपाल को रौंदा, भारतीय खेमा चौकन्ना

2 सितंबर को दोनों भिड़ेगे, आज श्रीलंका-बांग्लादेश का मुकाबला

रायपुर। एशिया कप वनडे मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को बुधवार को 238 रनों से मात देकर शानदार आगाज किया है। उसका मुकाबला भारत के साथ 2 सितंबर को होना है। लिहाजा इसे पाक के लिए एक-तरह से अच्छी प्रैक्टिस माना जा सकता है।

मुल्तान में खेले गए पहले वन डे में पाक ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 342 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम और इफ्तिकार अहमद ने पांचवे विकेट के लिए से 131 गेंदों में 214 रन जोड़े। बाबर ने 151 जबिक इफ्तिकार ने109 नाबाद स्कोर बनाया। नेपाल की टीम मात्र 23.4 ओवर में 104 रन पर ढेर हो गई। इस तरह पाक ने एशिया कप में अपनी बड़ी सबसे जीत कायम की।

भारत-पाक की भिड़ंत शनिवार 2 सितंबर को होनी है। भारतीय टीम प्रैक्टिस में जुटी हुई है। पर उसके पास 4 नंबर पर अच्छा बल्लेबाज नहीं है। इसलिए संशय की स्थिति है। पाक ने पहले मैच में अच्छे हाथ दिखा भारतीय खेमा को चौकन्ना कर दिया है।

गुरुवार को अपरान्ह 3 बजे से मौजूदा एशिया कप विजेता श्रीलंका का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। जो आसान नहीं रहेगा- बांग्लादेश ने ही वेस्टइंडीज को विश्व कप 2024 अक्टूबर-नवंबर स्पर्धा से बाहर का रास्ता दिखा- हैरान कर दिया था।

About The Author