Thu. Jul 3rd, 2025

SRH vs DC: आईपीएल 2025 में आज कटेगा तीसरी टीम का टिकट?

SRH vs DC: आईपीएल 2025 का 55वां मुकाबला सोमवार शाम को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा। हैदराबाद अगर हारी तो आईपीएल 2025 के प्लेऑफ रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन जाएगी।

SRH vs DC: आईपीएल 2025 में सोमवार शाम को सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर अपने घर में दिल्ली कैपिटल्स से है। दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने के लिहाज से ये मुकाबला बेहद अहम है। हैदराबाद के लिए तो ये करो या मरो का मुकाबला है। अगर SRH हारी तो फिर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन जाएगी। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को भी प्लेऑफ की उम्मीदें बनाए रखने के लिए जीत जरूरी है।

 

 

DC प्लेऑफ़ की दौड़ में अच्छी स्थिति में है। 12 पॉइंट्स के साथ कैपिटल्स फिलहाल टॉप-4 की होड़ में मज़बूती से बनी हुई है। DC ने सीज़न की शुरुआत जबरदस्त की थी-चार मैच, चार जीत। लेकिन उसके बाद की 6  में से सिर्फ दो जीत ने उनकी हालत नाज़ुक बना दी है। 12 अंकों पर अटकी दिल्ली को अब हर मैच जीतना ही नहीं, बल्कि बड़े अंतर से जीतना होगा। क्योंकि इस बार प्लेऑफ का कटऑफ शायद 18 अंकों तक जा सकता है।

दिल्ली की राहत की बात ये है कि टीम अब दिल्ली से बाहर खेल रही है। न गर्मी, न प्रदूषण, बल्कि घरेलू पिच की धीमी रफ्तार उनकी चिंता की वजह रही है। दिल्ली का 3-1 का अवे रिकॉर्ड उनकी उम्मीद को बढ़ाता है। पिछले कुछ मुकाबले विशाखापत्तनम और दिल्ली में सुपर ओवर जैसे थ्रिलर में जीते हैं।

 

 

SRH की बात करें तो वो अब भी रेस से बाहर नहीं हुए हैं, लेकिन उनका बेस्ट भी 14 पॉइंट्स तक ही जा सकता है। यानी वो टीम अब खुलकर खेलेगी, और यही उन्हें खतरनाक बनाता है। उन्होंने खुद कहा है कि तेज़ और हाई स्कोरिंग पिच उन्हें सूट करती है, और वैसे ही विकेट इस बार सामने हैं।

लेकिन एक नाम है जो SRH की शुरुआती रफ्तार को रोक सकता है-मिचेल स्टार्क। पिछले सीज़न में KKR के लिए खेलते हुए उन्होंने क्वालिफायर और फाइनल में ट्रैविस हेड और आभिषेक शर्मा को सस्ते में आउट किया था। आंकड़े भी यही कहते हैं:

स्टार्क vs आभिषेक: 10 गेंद, 8 रन, 1 विकेट

 

 

स्टार्क vs हेड: 7 गेंद, 10 रन, 2 विकेट

इस बार फिर वही टक्कर देखने को मिल सकती है, जहां गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ दोनों ही पीछे हटने वाले नहीं हैं।

संभावित प्लेइंग XI की बात करें:

दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसी, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्राज निगम, मिचेल स्टार्क, चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश/नटराजन।

 

 

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कमिंदु मेंडिस/वियान मुल्डर, नितीश रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, उनादकट, शमी/सिमरजीत।

पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?
दोपहर में 37 डिग्री तक की गर्मी जरूर परेशान करेगी, लेकिन रात को कंडीशंस बेहतर रहेंगे। पिच अगर तेज़ रही तो रन बनेंगे, लेकिन अगर स्लो ट्रैक मिला तो मुकाबला लो-स्कोरिंग भी हो सकता है। चार बार 200+ का स्कोर बना है और एक बार 190 का लक्ष्य भी आसानी से चेज हुआ है।

 

 

कुल मिलाकर, ये मुकाबला ना सिर्फ DC के लिए बल्कि पूरे टॉप-4 समीकरण के लिए अहम है। एक हार DC को दौड़ से बाहर कर सकती है, तो एक जीत SRH को प्लेऑफ की रेस में थोड़ा और झुका सकती है।

About The Author