Wed. Jul 2nd, 2025

तेज रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पल्टी, एक महिला की मौत

मध्य प्रदेश। दमोह रोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयी। ट्रक के नीचे आने से एक महिला की मौत हो गयी है । जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। साथ ही ट्रक के चपेट में आने से दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में दमोह रोड पर घटित हुआ। जिसमें ट्रक ड्राइवर ने नियंत्रण खोकर ट्रक को दुकान पर पलटा दिया। वहां खड़े तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के दौरान अफरा तफरी मच गई। जान बचाकर लोग इधर उधर भागते नजर आये। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक के नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। मृतक महिला का नाम सरीन खान निवासी कुमरई बताया जा रहा है। घायलों को गढ़ाकोटा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी मिलने पर पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव भी घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

About The Author