तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को कुचला, दो युवकों की मौके पर मौत
मध्यप्रदेश। सिंगरौली, प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में आये दिन मासूम और बेगुनाहों की जानें जा रही है। सड़क दुर्घटनाओं के कारण आए दिन नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे में तेज रफ्तार वाहनों के चपेट में आने से लोगों की मौत हो रही है। सिंगरौली जिले में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गयी है , जहां एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला दिया जिससे दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे दोनों ओर से आवागमन बाधित हो गया। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी लोगों को समझाने का प्रायस कर रहे हैं। समाचार के लिखे जाने तक मामला शांत नहीं हुआ था।

जानकारी के अनुसार घटना जिले के नवानगर थाने क्षेत्र की है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। घटनास्थल पहुंचे नवानगर टीआई कपूर त्रिपाठी ने ग्रामीणों को किसी तरह शांत कराया। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। मृतकों की शिनाख्ती नहीं हो पाई है। मृतक कहां के रहने वाले और कहां से आ-जा रहे थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

