पाकिस्तान की सीमा से सटे इलाके में विशेष अलर्ट, घर से बाहर ना निकलें लोग
भारत पाकिस्तान सीमा पर तनाव इस वक्त बढ़ा हुआ है। इसके बाद सीमावर्ती इलाकों में विशेष सर्तकता बरती जा रही है। इस बीच कच्छ के लोगों से कहा गया है कि वे घरों से बाहर ना निकलें।
भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते संघर्ष को देखते हुए अब कई जिलों और राज्यों में हाईअलर्ट घोषित किया गया है। सीमावर्ती राज्यों में विशेष सर्तकता का निर्देश दिया गया है। जो जिले पाकिस्तान की सीमा से लगते हैं, वहां पर पाकिस्तान कभी भी कुछ भी गलत हरकत कर सकता है। इसकी आशंका काफी ज्यादा है। वैसे भी जहां एक ओर भारतीय सेना की ओर से आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है, वहीं पाकिस्तान आम नागरियों पर हमला कर रहा है। इस बीच गुजरात के कच्छ में खास निर्देश जारी किए गए हैं। वहां पर लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है।
कच्छ में घरों से बाहर ना निकलें लोग
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष के बीच गुजरात के कच्छ में प्रशासन ने शनिवार को नागरिकों से घरों के अंदर रहने और बिना वजह बाहर नहीं निकलने को कहा है। भारतीय सेन ने शुक्रवार रात कच्छ में पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को विफल कर दिया था। कच्छ और गुजरात के दो अन्य जिलों में ब्लैकआउट किया गया था। इसके बाद प्रशासन ने यह एडवाइजरी जारी की है। कच्छ के जिलाधिकारी ने शनिवार सुबह प्रशासन के आधिकारिक एक्स अकाउट पर लिखा है कि सभी नागरिक घरों के अंदर रहें। अगर बहुत जरूरी नहीं है तो घरों से बाहर न निकलें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। घबराएं नहीं।
कच्छ में भी देखे गए थे पाकिस्तान ड्रोन
सेना ने शुक्रवार को बताया कि जिला मुख्यालय भुज पाकिस्तान से लगी नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित उन 26 स्थानों में से एक है जहां ड्रोन देखे गए थे। कच्छ जिले में ब्लैकआउट किया गया था। साथ ही भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक स्थित बनासकांठा और पाटन जिलों के कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित कर दी गई। उन्होंने बताया कि पाटन के संतालपुर तालुका की सीमा से लगे कुछ गांवों में ‘ब्लैकआउट’ किया गया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को सशस्त्र बलों के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें राज्य में अपने अभियान चलाने में किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।
पाकिस्तान के हर हमले को किया जा रहा है नाकाम
इस बीच रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि दुश्मन की ओर से हवाई अड्डों और एयरबेस सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर किए गए हमलों को विफल कर दिया गया। पाकिस्तान की ओर से यह ताजा हमला ऐसे समय में हुआ जब एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तानी सेना द्वारा ड्रोन और मिसाइल के जरिए भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के प्रयासों को विफल कर दिया था।

