एसएसपी ने देर रात तक थानेदारों की बैठक ली, पुराने लंबित मामलों पर सभी की क्लास ली

SP Meeting
रविवार देर रात तक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने सभी थानों के प्रभारी निरीक्षकों समेत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, एवं डीएसपी स्तर के अधिकारियों की बैठक ली।
SP Meeting : रविवार देर रात तक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने सभी थानों के प्रभारी निरीक्षकों समेत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, एवं डीएसपी स्तर के अधिकारियों की बैठक ली। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी थे। इस दौरान थानेदारों को उन्होंने जमकर फटकार लगाई।
गौरतलब हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने 6 फरवरी को कार्यभार संभाला है। जिसके बाद वे कई बैठके लेते रहे हैं। पहली बार उन्होंने सभी थानों के थानेदारों को बैठक में तलब किया। तथा कई गंभीर प्रकरण थाने में रखने वाले थानेदारों को जमकर फटकार लगाई। बैठक शाम से देर रात तक 7 घंटे चली। उन्होंने कहा है कि नशे के समानों की तस्करी व अवैध बिक्री करने वालों को पकड़कर अंतिम चेन तक कार्रवाई करें। 15 दिनों के भीतर लंबित शिकायती पत्रों का अनिवार्यतः निपटारा करें। विजिबल पुलिसिंग पर जोर दें। गुंडा-बदमाशों पुराने अपराधियों पर निगाह रख समय-समय पर अभियान चला जांच करें। उन्होंने सामान्य बदमाशों के नाम माफी सूची में लाने तथा नए बदमाशों की सूची तैयार करने भी निर्देशित किया।
(लेखक डा. विजय)