यातायात नियमों की अवहेलना, सपा नेता काजल का कटा चालान
2 years ago
उत्तरप्रदेश। यातायात नियमों को ठेंगा दिखने वाली गोरखपुर महानगर के सपा अभिनेत्री काजल निषाद का चालान कटा गया है। सपा नेता काजल का बिना हेलमेट पहने बुलेट चलाने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसपर कार्यवाही करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 1000 रुपये का चालान काटा है।
जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर महानगर से समाजवादी पार्टी की मेयर पद की प्रत्याशी रहीं काजल निषाद का बिना हेलमेट पहने सोशल मीडिया पर बुलेट चलाते का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो रामगढ़ताल क्षेत्र के एक अपार्टमेंट के पास का बताया जा रहा है।
एसपी ट्रैफिक श्याम देव बिंद ने बताया कि वायरल वीडियो में काजल निषाद बिना हेलमेट पहने बुलेट चला रहीं हैं, जो यातायात नियम के खिलाफ है। इसपर 1000 रुपये का चालान काटा गया है।