Thu. Jul 3rd, 2025

Aus vs SA world cup 2023 : दूसरा सेमीफाइनल मैच पर वर्षा बाधा बना, ऑस्ट्रेलिया फाइनल की ओर….!

Aus vs SA world cup 2023 :

Aus vs SA world cup 2023 :

Aus vs SA world cup 2023 : दक्षिण अफ्रीका 44 रन पर 4 विकेट !

Aus vs SA world cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के अंतर्गत आज दूसरा सेमी Aus vs SA world cup 2023 फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मध्य शुरू हो चुका है। शुरुआत में ही आस्ट्रेलिया ने मैच पर पकड़ बना ली हैं।

दक्षिण अफ्रीका टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर रही है। उसका यह निर्णय उचित नहीं रहा। महज 20 ओवर में 62 रन पर उसने चार विकेट खो दिए
हैं। बारिश के कारण फिलहाल मैच रुक गया है। दोनों टीमों के मध्य तुलना करें। तो ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका से 20 साबित हो रही है। अफ्रीका आज तक फाइनल में नहीं पहुंच पाई हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया 7 बार फाइनल में पहुंच चुका है। पांच बार वह वर्ल्ड कप विजेता भी बन चुका है।

इस तरह देखें तो अफ्रीका सेमीफाइनल के पहले ही मनोवैज्ञानिक दवाब पर है। उसके आगे क्रिकेट पंडितों ने चूकर या चोकर जोड़ रखा है। जो फिर सच साबित होते दिख रहा है। इस टूर्नामेंट के लीग मैचों में उसने आस्ट्रेलिया से बेहतर प्रदर्शन करते हुए उसे हराया भी था। लिहाजा उम्मीद की जा रही थी। कि दूसरा सेमीफाइनल रोमांचक होगा। पर इस वक्त की स्थिति इसे एक तरफ बना रही है।

अगर अफ्रीका 150- 200 रन के अंदर सिमट जाती हैं। तो बहुत संभव हैं कि ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश कर जाएगा। अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में आधा दर्जन बार 350 अधिक रनों की पारी पहले खेलते हुए पूरी की हैं। डिकाक जबरदस्त फार्म में रहे हैं। परंतु वह सेमीफाइनल में आज 14 गेंद पर चार रन बनाकर आउट हो गए। जबकि लीग मैचों के दौरान वे इस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वालों में कोहली से एक रन कम 593 बना चुके वे कोहली अब सेमीफाइनल तक 711 रन बना पहले स्थान पर बरकरार है।

पहला सेमीफाइनल बुधवार को भारत जीता। जबकि अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया चाहते थे कि भारत फाइनल में न पहुंचने पाए। उसके (भारत) फार्म के तहत उससे इस वक्त निपटना टेढ़ी खीर है। इधर भारत चाह रहा है कि दूसरा सेमीफाइनल अफ्रीका जीते। ताकि उसे (भारत) फाइनल में परेशानी न हो। अन्यथा ऑस्ट्रेलिया भारत के लिए अफ्रीका की तुलना में ज्यादा घातक है। वजह ऑस्ट्रेलिया की रणनीति, व्यूहरचना मारक रही है। यह दीगर बात है कि इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दिन अच्छे नहीं चल रहे।

बहरहाल क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है। जैसे कि किसी ने नहीं सोच रहा होगा कि भारत पहले सेमीफाइनल में इतना अधिक 397 रन वह भी चार विकेट पर बना लेगा। 2-2 शतक एक अधर्शतक पड़ेगा। और तो और भले ही शामी मोहम्मद अच्छा खासा फार्म में चल रहे हैं। पर शायद उन्होने भी नहीं सोचा होगा कि महज 57 रन देकर उन्हें 7 शानदार बल्लेबाजों के विकेट सेमीफाइनल में मिलेंगे। यदि शामी नहीं चल पाते तो शायद न्यूजीलैंड लक्ष्य के करीब पहुंच जाता। खैर ! यदि ऑस्ट्रेलिया दूसरा सेमी फाइनल जीत भारत के सामने आता है। तो मैच रोमांचक रहेगा।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author