Sonu Sood: कांवड़ यात्रा से पहले यूपी सरकार के विवादित आदेश पर अभिनेता सोनू सूद ने कहा, हर दुकान पर सिर्फ मानवता का नेम प्लेट हो
Sonu Sood: उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के रास्ते पर पड़ने वाली खाने-पीने की दुकानों और ठेलों पर दुकान मालिकों के नाम के पोस्टर लगाने के योगी सरकार के आदेश पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Sonu Sood रायपुर। उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के रास्ते पर पड़ने वाली खाने-पीने की दुकानों और ठेलों पर दुकान मालिकों के नाम के पोस्टर लगाने के योगी सरकार के आदेश पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जानिए योगी सरकार ने क्या कहा और सोनू सूद ने क्या प्रतिक्रिया दी।
22 जुलाई से सावन का महीना शुरू होने जा रहा है। ऐसे में कांवड़ यात्रा भी होगी। जिसके लिए इस बार योगी सरकार ने सख्त नियम बनाए हैं। सीएम ऑफिस ने कहा है कि पूरे उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाने-पीने की दुकानों पर ‘नेम प्लेट’ लगानी होगी। साथ ही दुकान के मालिक का नाम और पहचान लिखनी होगी। यात्रियों की आस्था की पवित्रता बनाए रखने के लिए ऐसा किया गया है। साथ ही अगर कोई हलाल सर्टिफिकेशन वाले पदार्थ बेचता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब इस मामले पर एक्टर सोनू सूद ने रिएक्शन दिया है।
सोनू सूद ने दी ये प्रतिक्रिया
एक्टर सोनू सूद ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘हर दुकान पर एक ही नेम प्लेट होनी चाहिए और वो है मानवता ।’ दिए गए आदेश से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं उनके फैंस उनकी इस सोच की खूब सराहना कर रहे हैं।
यूजर्स ने पोस्ट पर दी प्रतिक्रिया
एक्टर सोनू सूद के इस पोस्ट के बाद यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा, ‘सर, मुझे उम्मीद है कि सरकार इस बात को समझेगी।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह कहने के लिए आपका शुक्रिया।’ इस पोस्ट पर लोग न जाने कितनी ही प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।