स्किन एलर्जी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू टिप्स

Some home tips on skin allergy
घरेलू उपचार बहुत प्रभावी हैं, इसलिए ये त्वचा की छोटी-मोटी एलर्जी को आप घर पर ही ठीक कर सकते हैं। अगर आपको छोटी-मोटी त्वचा की एलर्जी है तो आप कुछ घरेलू दवाओं का इस्तेमाल करके इससे छुटकारा पा सकते हैं।
Skin Allergy : स्किन एलर्जी आजकल हर किसी के लिए एक समस्या बन गई है। कभी किसी खाने की वजह से तो कभी किसी क्रीम या कॉस्मेटिक की वजह से त्वचा पर रैशेज, पिंपल्स और खुजली की समस्या होने लगती है, जो कई बार चेहरे और शरीर पर कई तरह के निशान छोड़ जाती है। त्वचा की एलर्जी खाद्य एलर्जी से काफी अलग होती है और काफी तकलीफदेह भी होती है। त्वचा की एलर्जी होने पर कभी-कभी शरीर पर दाने या हल्के लाल धब्बे दिखाई देने लगते हैं। त्वचा की एलर्जी आम तौर पर तब होती है जब कोई उत्तेजक या एलर्जेन आपकी त्वचा के संपर्क में आता है और आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली इसे रोकने के लिए एंटीबॉडी जारी करती है। कभी-कभी यह एलर्जी सामान्य हो सकती है और कभी-कभी गंभीर भी हो सकती है।
घरेलू नुस्खे हमेशा से भारतीय घरों का हिस्सा रहे हैं। अगर आपके पेट में दर्द है या कोई चोट है तो आपके परिवार वाले आपको डॉक्टर के पास ले जाने से पहले घरेलू उपचार आजमाते हैं। ये घरेलू उपचार बहुत प्रभावी हैं, इसलिए ये त्वचा की छोटी-मोटी एलर्जी को आप घर पर ही ठीक कर सकते हैं। अगर आपको छोटी-मोटी त्वचा की एलर्जी है तो आप कुछ घरेलू दवाओं का इस्तेमाल करके इससे छुटकारा पा सकते हैं। आइये जानते हैं हमारे आसपास मिलने वाले चीजों से-
नीम की पत्तियां
1 . नीम की पत्तियां – त्वचा की एलर्जी के लिए नीम की पत्तियां कारगर साबित होती हैं। अगर आपके शरीर पर लाल चकत्ते या फोड़े हो रहे हैं तो नीम की कुछ पत्तियों को उबाल लें और ठंडा होने पर छानकर पानी में मिला लें और उस पानी से नहा लें।
नारियल और कपूर
2 . नारियल और कपूर- अगर आपकी त्वचा पर लाल दाग हो रहे हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए ठंडे पानी से नहाएं, फिर नारियल और कपूर को बराबर मात्रा में मिलाकर पूरे शरीर पर लगाएं, इससे काफी राहत मिलेगी। अगर एलर्जी गंभीर है तो डॉक्टर से इलाज जरूर कराएं।
एलोवेरा की पत्ती
3. एलोवेरा की पत्ती – अगर आपके सिर पर रूसी है या खुजली है तो आप इसकी पत्ती को ऐसे ही लगा सकते हैं या फिर इसके गूदे या जेल को नारियल के तेल में मिलाकर सिर पर मालिश कर सकते हैं।