Wed. Jul 2nd, 2025

स्किन एलर्जी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू टिप्स

Some home tips on skin allergy

Some home tips on skin allergy

घरेलू उपचार बहुत प्रभावी हैं, इसलिए ये त्वचा की छोटी-मोटी एलर्जी को आप घर पर ही ठीक कर सकते हैं। अगर आपको छोटी-मोटी त्वचा की एलर्जी है तो आप कुछ घरेलू दवाओं का इस्तेमाल करके इससे छुटकारा पा सकते हैं।

Skin Allergy : स्किन एलर्जी आजकल हर किसी के लिए एक समस्या बन गई है। कभी किसी खाने की वजह से तो कभी किसी क्रीम या कॉस्मेटिक की वजह से त्वचा पर रैशेज, पिंपल्स और खुजली की समस्या होने लगती है, जो कई बार चेहरे और शरीर पर कई तरह के निशान छोड़ जाती है। त्वचा की एलर्जी खाद्य एलर्जी से काफी अलग होती है और काफी तकलीफदेह भी होती है। त्वचा की एलर्जी होने पर कभी-कभी शरीर पर दाने या हल्के लाल धब्बे दिखाई देने लगते हैं। त्वचा की एलर्जी आम तौर पर तब होती है जब कोई उत्तेजक या एलर्जेन आपकी त्वचा के संपर्क में आता है और आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली इसे रोकने के लिए एंटीबॉडी जारी करती है। कभी-कभी यह एलर्जी सामान्य हो सकती है और कभी-कभी गंभीर भी हो सकती है।

घरेलू नुस्खे हमेशा से भारतीय घरों का हिस्सा रहे हैं। अगर आपके पेट में दर्द है या कोई चोट है तो आपके परिवार वाले आपको डॉक्टर के पास ले जाने से पहले घरेलू उपचार आजमाते हैं। ये घरेलू उपचार बहुत प्रभावी हैं, इसलिए ये त्वचा की छोटी-मोटी एलर्जी को आप घर पर ही ठीक कर सकते हैं। अगर आपको छोटी-मोटी त्वचा की एलर्जी है तो आप कुछ घरेलू दवाओं का इस्तेमाल करके इससे छुटकारा पा सकते हैं। आइये जानते हैं हमारे आसपास मिलने वाले चीजों से-

नीम की पत्तियां

Surprising Health Benefits of Neem: रोजाना चबाएं नीम के 4 पत्‍ते और फिर दांत से लेकर पेट तक की बीमारी से पाएं छुटकारा - India TV Hindi

1 . नीम की पत्तियां – त्वचा की एलर्जी के लिए नीम की पत्तियां कारगर साबित होती हैं। अगर आपके शरीर पर लाल चकत्ते या फोड़े हो रहे हैं तो नीम की कुछ पत्तियों को उबाल लें और ठंडा होने पर छानकर पानी में मिला लें और उस पानी से नहा लें।

नारियल और कपूर

5 विभिन्न प्रकार के बाल विकास तेल जो नारियल बाल तेल का उपयोग करके बनाए जा सकते हैं

2 . नारियल और कपूर- अगर आपकी त्वचा पर लाल दाग हो रहे हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए ठंडे पानी से नहाएं, फिर नारियल और कपूर को बराबर मात्रा में मिलाकर पूरे शरीर पर लगाएं, इससे काफी राहत मिलेगी। अगर एलर्जी गंभीर है तो डॉक्टर से इलाज जरूर कराएं।

एलोवेरा की पत्ती

Aloe Vera Farming: कम इन्वेस्टमेंट करके एलोवेरा की खेती से कमाएं 5 गुना मुनाफा, जानें डिटेल्स - Aloe Vera Farming business Idea medicinal plant profit income of farmers Aloe Vera cultivation tips

3. एलोवेरा की पत्ती – अगर आपके सिर पर रूसी है या खुजली है तो आप इसकी पत्ती को ऐसे ही लगा सकते हैं या फिर इसके गूदे या जेल को नारियल के तेल में मिलाकर सिर पर मालिश कर सकते हैं।

About The Author