NH-30 में जवानों की वाहन पलटी, विधायक के काफिले में हुए थे शामिल
कोंडागांव। Road Accident : बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल के काफिले में शामिल फॉलो वाहन सोमवार की रात राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर जोबा अड़गपाल पुलिया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 17 केएस 5361 में सवार आधा दर्जन से ज्यादा जवानों को चोटे आई हैं।
Road Accident : बताया जा रहा है कि, काफिले में शामिल अन्य जवानों ने सभी घायल जवानों को बेहतर उपचार के लिए अपने साथ ले गए। जानकारी के मुताबिक लखेश्वर बघेल नारायणपुर की बैठक में शामिल होकर वापस बस्तर की ओर लौट रहे थे। (road accident in kondagaon) फॉलो वाहन एक टिप्पर से जा टकराई जिससे टिप्पर मौके पर ही पलट गई है।