Gariaband News: जवान ने खुद को मारी गोली, चुनावी ड्यूटी पर था तैनात

Gariaband Crime News: छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां चुनाव ड्यूटी में तैनात जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

गरियाबंद। Gariaband Crime News: दूसरे चरण के तहत छत्‍तीसगढ़ में तीन सीटों पर जारी मतदान के बीच गरियाबंद से बड़ी खबर आ रही है। यहां चुनाव ड्यूटी में तैनात जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। हालांकि जवान ने आत्‍महत्‍या क्‍योंकि इस बात का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। घटना पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र के कूड़ेरादादर की है।

खबरों के अनुसार प्राथमिक स्कूल भवन में जवान रुका था। जवान जियालाल पंवार 34वीं बटालियन की ए कंपनी पदस्थ था और मध्यप्रदेश के राजपुर का रहने वाला है। लोकसभा चुनाव ड्यूटी में छत्तीसगढ़ आया हुआ था। घटना के बाद अधिकारी जांच में जुटे हैं।

गरियाबंद में भी कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी
बतादें कि छत्‍तीसगढ़ में तीन सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। महासमुंद लोकसभा सीट के अंतर्गत गरियाबंद में भी कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता मतदान कर रहे हैं।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews