Mon. Jul 21st, 2025

CM भूपेश बघेल के पैर के पास पहुंचा सांप, बोले- “घबराएं नहीं, इन्हें बचपन में जेब में लेकर घूमा करते थे

छत्तीसगढ़ में सोमवार को अजब नजारा देखने को मिला। दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे, तभी अचानक एक सांप निकल आया।

CM भूपेश बघेल ने की सांप को न मारने की अपील
सांप को देखते ही भूपेश बघेल पीछे पलटे। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से सांप को न मारने की अपील की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि यह पिरपिटी है। चिंता मत करो। उन्होंने यह भी कहा कि इसे चोट मत पहुंचाओ।

नाग पंचमी की दी शुभकामनाएं
आज नाग पंचमी है। इस मौके पर बघेल ने लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा- सभी प्रदेशवासियों को नागपंचमी के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं। महादेव की कृपा हम सब पर बनी रहे। सबके जीवन में सुख और समृद्धि का संचार हो।

 

About The Author