Sagar News : एक करोड़ के गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, पोहे की बोरियों में छुपाये थे ड्रग्स

Sagar News : इंदौर नारकोटिक्स टीम ने एक करोड़ 5 लाख रुपये का गांजा जब्त किया है। टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
Sagar News : सागर : मध्यप्रदेश के सागर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर जोनल टीम ने दो दिनों तक चले लंबे ऑपरेशन में एक अंतरराज्यीय गांजा तस्करी नेटवर्क का भांडाफोड़ किया है। एनसीबी इंदौर ने सागर जिले के बंडा में एक ट्रक से 655 किलो गांजा जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गांजे की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक की आंकी गई है। गांजे की खेप उड़ीसा से सागर लाई जा रही थी. गांजे को पोहे के बोरियों में नीचे छिपा कर लाया जा रहा था।
पोहे की बोरियों में छिपाया ड्रग्स
एनसीबी इंदौर के जोनल निदेशक ने बताया कि 6 और 7 मार्च को, दो दिन चले इस ऑपरेशन में सागर जिले के बंडा के ग्राम सौरई के पनहार में 655 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। इस मामले में एनसीबी ने दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। एनसीबी की टीम ने उक्त प्रतिबंधित पदार्थ ले जा रहे एक ट्रक को भी जब्त किया है। प्रतिबंधित सामग्री को पोहा की बोरियों के नीचे छिपाया गया था। एनसीबी की टीम आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
1 करोड़ 5 लाख रुपये का गांजा जब्त
पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो कई बड़े खुलासे हुए। गांजा तस्करों के पास एक करोड़ 5 लाख रुपये का कीमती गांजा जब्त किया। गांजे का वजन 655 किलोग्राम है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 1 करोड़ 5 लाख रुपये आंकी गई। गांजे की की खेप ट्रक के माध्यम से ओडिशा के सोनपुर से आ रही थी। जिसे इंदौर नारकोटिक्स टीम ने बरामद किया है। इंदौर नारकोटिक्स टीम की ये चौथी सबसे बड़ी कार्रवाई है।