Smart Toilet : केंद्रीय मद से 24-24 लाख रुपये के एक दर्जन प्रीमियम शौचालय बनाये जायेंगे

Smart Toilet :

Smart Toilet :

Smart Toilet : रायपुर राजधानी में स्मार्ट टॉयलेट का निर्माण किया जाएगा

Smart Toilet : रायपुर राजधानी में केंद्रीय मद से बनने वाले 10 प्रीमियम टॉयलेट Smart Toilet के लिए जगह की सूची नगर निगम के पास पहुंच चुकी है।
प्रत्येक टॉयलेट 24-24 लाख रुपए में बनना है।

उक्त टॉयलेट उन जगहों पर बनना है जहां लोगों कीआवाजाही ज्यादा रहती है। पर शर्त है कि यह सुविधा आईकोनिक प्लेस के पास और बाजार इलाके में हो। जिससे कि इसका अधिक से अधिक इस्तेमाल लोग कर सकें। इस संदर्भ में महामाया मंदिर के पास मंदिर वार्ड में प्रीमियम टॉयलेट को प्रस्तावित किया गया हैं। यहां आवाजाही बहुत है। निगम इस हेतु सरकारी जगह ढूंढने में जुट गया है।

जिन अन्य स्थानों को उक्त योजनांतर्गत चुना गया है। उनमें क्रमशः तेलीबांधा तालाब के पास, बूढ़ा तालाब के पास, कटोरा तालाब के पास, काली माता मंदिर आकाशवाणी के पास, आई एस बी टी बस स्टैंड के पास,दूधाधारी मठ के पास, नालंदा लाइब्रेरी जी रोड के पास, महादेव घाट, जगन्नाथ मंदिर के पास, गायत्री नगर, ऊर्जा पार्क वीआईपी रोड, श्री राम मंदिर चौक वीआईपी रोड के पास, श्याम खाटू मंदिर, समता कालोनी के पास, दूधाधारी मठ के पास का इलाका शामिल हैं।

उक्त योजनांतर्गत लोगों को मिलने वाली सुविधा को देखते हुए- आमजनों ने यह सुविधा क्रमशः आमापारा से आश्रम इलाके, लाखे नगर चौक के पास,गोल बाजार, तात्यापारा चौक के पास भी उपलब्ध कराने की मांग की है।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews