Sat. Jul 5th, 2025

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : छोटे- मंझोले राजनैतिक दल एकजुट हो चुनाव लड़े, अन्यथा की स्थिति में हंसिए की धार पर होंगे

Chhattisgarh Assembly Election 2023 :

Chhattisgarh Assembly Election 2023 :

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में छोटे और मझोले दल अपने उम्मीदवार उतारेंगे

विधानसभा चुनाव के लिए महज 2 माह

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : रायपुर। विधानसभा चुनाव के लिए महज 2 माह रह गए हैं। Chhattisgarh Assembly Election 2023 : बड़ी पार्टी भाजपा-कांग्रेस को छोड़ शेष दल छोटे- मंझोले हैं। जिनकी संख्या आधा दर्जन से ऊपर है। इनमें मात्र दो दलों ने मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय लेने के साथ सीटों का बंटवारा भी कर लिया है। जबकि राजनैतिक विश्लेषक एवं छत्तीसगढ़ी आबोहवा को जानने वालों का मानना-कहना है कि अगर छोटे-मंझोले दल संयुक्त रूप से एक होकर लड़े तो चुनाव रोचक हो जाएगा। अन्यथा हंसिए पर जाना पड़ेगा।

प्रचार थमा, तय होगा छत्तीसगढ़ का भविष्य! - Chhattisgarh Assembly Election - Amar Ujala Hindi News Live

ज्यादातर पार्टियां आधे-अधूरे या तीन चौथाई- जगहों पर चुनाव लड़ेंगी

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव राज्य में इस बार छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस, बहुजन समाजवादी पार्टी, शिवसेना, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, आम आदमी पार्टी ,हमर राज आदि अपने प्रत्याशी खड़ा करेंगी। ज्यादातर ये दल आधे-अधूरे या तीन चौथाई- जगहों पर से चुनाव पर उतरेंगे। अलग-अलग तौर पर। हालांकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 37 एवं बहुजन समाजवादी पार्टी 53 जगहों पर चुनाव लड़ने आपस में करार कर लिया है।

Chhattisgarh Assembly Election Results 2023 | Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav 2023

राजनैतिक विश्लेषको, मत हैं

राज्य के राजनैतिक विश्लेषको, जानकारों का कहना मानना है कि अगर उपरोक्त तमाम छोटे दल आपस में बैठकर समझौता एवं सीटों का बंटवारा कर लें तो उन्हें कुछ सफलता-समर्थन छत्तीसगढ़िया लोगों का मिल सकता है। अन्यथा की हालत में हंसिये की धार पर जाना होगा। तमाम उपरोक्त 6 दल यहां15-15 सीटों पर प्रत्याशी खड़ा कर सकते हैं ? इसमें छोटे- मंझोले दलों का चुनावी बजट नियंत्रित होगा वहीं पैसा बचेगा। मिलकर चुनाव लड़ने से दलों के मध्य तालमेल होगा। जो राज्य एवं स्वयं पार्टियों के हित में होगा।
(लेखक डॉ. विजय )

About The Author