Wed. Jul 2nd, 2025

Paris Olympics Indias Day 6 Schedule: छठे दिन हॉकी में बेल्जियम से टक्कर, जानें पूरा शेड्यूल

paris olympics

Paris Olympics Indias Day 6 Schedule: पेरिस ओलंपिक के छठे दिन गुरुवार को भारत के पास शूटिंग में एक और मेडल जीतने का मौका है।

Paris Olympics Indias Day 6 Schedule: पेरिस ओलंपिक भारत के लिए अबतक अच्छा रहा है। भारत शूटिंग में दो पदक जीत चुका है और इन खेलों के छठे दिन भी भारत के पास निशानेबाजी में एक और मेडल जीतने का मौका है। अगर सब ठीक रहा तो भारत पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड भी जीत सकता है।

50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में स्वप्निल कुसाले उतरेंगे। उनसे मेडल की आस है। इससे पहले, बुधवार को बैडमिंटन, टेबल टेनिस में भी कुछ खिलाड़ी अगले दौर के लिए आगे बढ़े हैं। इससे पदक की उम्मीद बढ़ी है।

छठे दिन मनु भाकर भी अपने तीसरे इवेंट में दावेदारी पेश करेंगी। वहीं, हॉकी में भारत की टक्कर बेल्जियम से होगी। जानिए छठे दिन भारत का शेड्यूल कैसा होगा। आइए जानते हैं।

एथलेटिक्स: 20 किमी पैदल चाल फाइनल (आकाशदीप सिंह, विकास सिंह, परमजीत सिंज): सुबह 11.00 बजे (भारतीय समय के मुताबिक)
वुमेंस 20 किमी पैदल चाल फाइनल (प्रियंका गोस्वामी) (दोपहर 1 बजे से)

बैडमिंटन: मेंस सिंगल्स (राउंड ऑफ 16) लक्ष्य सेन (दोपहर 12 बजे से)
मेंस सिंगल्स (राउंड ऑफ 16) एचएस प्रणय (अगर क्वालिफाई करते हैं तो)
मेंस डबल्स क्वार्टर फाइनल (सात्विक-चिराग- दोपहर 4.30 बजे से
वुमेंस सिंगल्स राउंड ऑफ 16- पीवी सिंधु (रात 10 बजे से)

गोल्फ: मेंस इंडिविजुअल: गगनजीत भुल्लर और शुभंकर शर्मा: दोपहर 12.30 बजे

शूटिंग: 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन मेंस फाइनल (स्वप्निल कुसाले) दोपह 1 बजे से
50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन वुमेंस क्वालिफिकेशन (सिफ्त कौर सामरा, अंजुम मौद्गिल( दोपहर 3.30 बजे)

हॉकी: भारत बनाम बेल्जियम (मेंस पूल बी)- दोपहर 1.30 बजे से

टेबल टेनिस: वुमेंस सिंगल्स क्वार्टर फाइनल (क्वालिफिकेशन पर निर्भर करेगा)- श्रीजा अकुला और मनिका बत्रा- दोपहर 1.30 बजे

मुक्केबाजी: वुमेंस 50 किलो वेट कैटेगरी (राउंड ऑफ 16)- निकहत जरीन- दोपहर 2.30 बजे से

तीरंदाजी: मेंस रिकर्व इंडिविजुअल इवेंट (राउंड ऑफ 32)- प्रवीण जाधव- दोपहर 2.30 बजे से

मेंस रिकर्व इंडिविजुअल इवेंट (राउंड ऑफ 16)- प्रवीण जाधव: दोपहर 3.10 बजे से

About The Author