Mon. Jul 21st, 2025

CG Transfer: छत्‍तीसगढ़ में देर रात छह IAS अफसरों का ट्रांसफर, चार IPS की हुई नई पोस्टिंग

छत्‍तीसगढ़ में प्रशासनिक अफसरों के तबादले का दौर जारी है। साय सरकार ने शुक्रवार देर रात छह आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है।

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की साय सरकार ने छह आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है। शुक्रवार देर रात आए इस आदेश में प्रमुख सचिव आईएएस निहारिका बारिक को ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इसी तरह सचिव डा. सीआर प्रसन्ना को गृह, जेल और ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। गृह एवं जेल का अतिरिक्त प्रभार सचिव हिमशिखर गुप्ता को सौंपा गया है।

वित्त विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग संभाल रहे विशेष सचिव चंदन कुमार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

राजेन्द्र कुमार कटारा को पाठ्य पुस्तक निगम के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही आईएएस कुलदीप शर्मा सहकारी संस्थाएं के रजिस्ट्रार बनाए गए हैं।

चार आईपीएस अधिकारियों की हुई पोस्टिंग

राज्य शासन ने चार आईपीएस अधिकारियों को नई पदस्थापना दी है। गृह (पुलिस) विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। 2022 बैच के चारों अधिकारियों को एक जुलाई से 30 अगस्त तक प्रशिक्षण के बाद पदस्थ किया गया है।

अजय कुमार को सिविल लाइन रायपुर, आकाश श्रीश्रीमाल को जगदलपुर, अक्षय प्रमोद सबद्रा को बिलासपुर और विमल कुमार पाठक को दर्री कोरबा का सीएसपी बनाया गया है।

About The Author